अनूपगढ़: भूमाफिया धड़ल्ले से कर रहें अवैध निर्माण, ग्रामीणों में आक्रोश
भू माफियाओं के द्वारा ट्रांसफार्मर, खंभे भी अवैध तौर से लगा दिए गए हैं व सरकार की करोड़ों रुपयों की पाइप लाइन भी डलवा दी गई है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि भू माफियाओं के द्वारा सरकार के राज रकबा भूमि पर अवैध निर्माण कर सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाया जा रहा है.
Sriganganagar: श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ में राजरकबा भूमि पर भूमाफिया धड़ल्ले से कर अवैध निर्माण रहें हैं. भू माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि राज रकबा की भूमि पर धड़ल्ले से अवैध निर्माण किया जा रहा है और बड़ी-बड़ी इमारतें खड़ी की जा रही हैं. अनूपगढ़ शहर से मात्र आधा किलोमीटर की दूरी पर गांव 17ए में राज रखवा भूमि पर भू माफियाओं के द्वारा कॉलोनियां काटी जा रही हैं और प्लॉट बेचे जा रहें हैं. गांव 17 ए के ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी प्रियंका तलानिया से मुलाकात कर राज रकबा भूमि से अवैध निर्माण हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा हैं.
ग्रामीण तेजा सिंह ने और रंजीत सिंह जानकारी देते हुए बताया कि उपखंड अधिकारी प्रियंका तलानिया को एक ज्ञापन सौंपकर राज रखवा से अवैध निर्माण हटाने की मांग की गई है. उन्होंने ज्ञापन में लिखा है कि चक 16 ए तहसील अनूपगढ़ का पत्थर नंबर 301/450 और 302/451 और चक 17 ए में पत्थर नम्बर 197/26 की भूमि राज रखवा की सरकारी भूमि है, जो कि नेशनल हाईवे नंबर 911 पर स्थित है. इस भूमि के सामने बीएसएफ कैंपस भी है. उक्त राज रकबा भूमि पर कुछ भूमाफिया लोगों ने सेतिया कॉलोनी के नाम से कॉलोनी काट रखी है, कॉलोनी में दुकानें बनी हुई है, बड़ी बड़ी बिल्डिंग बनी हुई है, मकान बने हुए हैं, इस भूमि पर धर्मकांटा भी लगा हुआ है और शराब की अवैध शाखाएं भी खोल रखी हैं.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में 48 घंटों में होगी झमाझम बारिश, इन जगहों पर मेघगर्जन के साथ गिर सकती है बिजली
भू माफियाओं के द्वारा ट्रांसफार्मर, खंभे भी अवैध तौर से लगा दिए गए हैं व सरकार की करोड़ों रुपयों की पाइप लाइन भी डलवा दी गई है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि भू माफियाओं के द्वारा सरकार के राज रकबा भूमि पर अवैध निर्माण कर सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाया जा रहा है. भू माफियाओं ने राज रकबा पर अन्य भी कई तरह की गतिविधियां प्रारंभ कर रखी है. ग्रामीण तेजा सिंह ने बताया कि इस बारे में राजस्व विभाग को लिखित तौर पर कई बार अवगत करवाया जा चुका है, परंतु राजस्व विभाग भू माफियाओं से मिलकर भारी-भरकम रिश्वत लेकर शिकायत को रफा-दफा करवा देते हैं.
उपखंड अधिकारी प्रियंका तलानिया ने बताया कि उन्हें इस मामले की पहले जानकारी नहीं थी और आज ग्रामीणों ने इस मामले से अवगत करवाया है, इसलिए तुरंत प्रभाव से मामले की जांच के निर्देश दे दिए गए हैं. मामले की जांच के बाद जो रिपोर्ट जांच कमेटी देगी उस रिपोर्ट के आधार पर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी.
Reporter - Kuldeep Goyal
यह भी पढ़ें- श्रावण माह का प्रथम सोमवार आज, ॐ नमः शिवाय की गूंज से गुंजायमान हुए शिवालय
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.