सूरतगढ़ में मनाया स्वतंत्रता दिवस, बोर्ड परीक्षा में प्रथम आने वाले बच्चों को सोने व चांदी की मूर्ति की भेंट
उपखण्ड की ग्राम पंचायत ठेठार के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वंतत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया. स्कूल के प्रधानाचार्य पंकज कुमार ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की .
Suratgarh: उपखण्ड की ग्राम पंचायत ठेठार के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वंतत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया. स्कूल के प्रधानाचार्य पंकज कुमार ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की .
इस दौरान विद्यालय के बच्चो ने विभिन्न प्रकार का सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया .विद्यालय के बच्चो ने अनेक देशभक्ति गीतों पर अपनी प्रस्तुतियां दी.कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने विधालय को 65 हजार रु का आर्थिक सहयोग भी दिया.
वही कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अध्यापकों और बोर्ड परीक्षा सहित अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया.
इस दौरान बोर्ड परीक्षा में कक्षा 10 -12 वी में 90% से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को सोने की मूर्ति 80 % से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले 12 बच्चो को चांदी की मूरत भी विद्यालय प्रबंधन के जरिए दी गई.
वही ग्राम पंचायत ठेठार के पूर्व सरपंच अमीचंद कुलड़िया व अध्यापक दलीप कुलड़िया ने विधालय के बच्चो को अपनी तरफ से पुरस्कार भी वितरित किए. इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य पंकज कुमार को भी अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने स्कूल के बेहतरीन परिणाम के लिए सम्मानित किया है.
बता दें कि यह जिले का एकमात्र विधालय है जिसमें सर्वाधिक बच्चों का एनएमएस परीक्षा में चयन हुआ है. विधालय के प्रधानाचार्य पंकज कुमार ने बताया कि श्री गंगानगर जिले एक मात्र विज्ञान संकाय में संचालित ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय में 15 बच्चो का एमएमएस परीक्षा में चयन हुआ है.
Reporter: Kuldeep Goyal
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal : आज सोमवार को सिंह, दोस्तों के साथ बिताएंगे दिन, तुला को अपने ही नुकसान पहुंचाएंगे
ये भी पढ़ें : इस इंडियन क्रिकेटर की पत्नी ने पीएम मोदी से की अपील- कहा इंडिया का नाम चेंज कर दो