Lok Sabha Elections 2024: श्रीगंगानगर में बीजेपी का बजेगा डंका या कांग्रेस की होगी जीत, जानें क्या कहते हैं समीकरण...
Rajasthan News: लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी प्रचार-प्रसार में अपनी पूरी ताकत झोंकती नजर आ रही हैं. वहीं, श्रीगंगानगर एससी सीट को लेकर भी कयास बाजियों का दौर तेज हो गया है.
Sri Ganganagar, Lok Sabha Elections 2024: श्रीगंगानगर लोकसभा सीट से बीजेपी ने अनूपगढ़ नगर परिषद की सभापति प्रियंका बालन को टिकट दिया है. मौजूदा सांसद निहाल चंद का टिकट काट दिया गया है. कांग्रेस ने श्रीगंगानगर सीट से कुलदीप इंदौरा को चुनावी मैदान में उतारा है. श्रीगंगानगर लोकसभा सीट पर कांग्रेस और बीजेपी की जीत का मिला जुला असर रहा है. हालांकि, इस सीट पर निहालचन्द चौहान का दबदबा रहा है. उन्होंने इस सीट पर 6 बार चुनाव जीत चुके हैं, जबकि दो बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. निहालचन्द चौहान 1996 से यहां चुनाव लड़ते आ रहे हैं, जबकि उन्हें 1998 और 2009 में हार का सामना करना पड़ा है.
विधानसभा में हारने के बाद लोकसभा में आजमा रहे हाथ
कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा अनूपगढ़ विधानसभा से दो बार विधायक का चुनाव भी लड़ चुके हैं. हालांकि, उन्हें दोनों ही विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. कुलदीप इंदौरा ने साल 2008 और 2018 में विधानसभा चुनाव लड़ा था. 2008 में कुलदीप इंदौरा को सीपीएम के पवन कुमार दुग्गल से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, साल 2018 में बीजेपी के संतोष से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. यानी कुलदीप इंदौरा ने अब तक एक भी चुनाव नहीं जीता है. अब वह लोकसभा चुनाव में हाथ आजमा रहे हैं. वहीं, कुलदीप इंदौरा के पिता हीरालाल इंदौरा चार बार विधायक और दो बार मंत्री भी रहे. माता चंद्रकला पंचायत समिति की पूर्व प्रधान व पत्नी सीमा अनूपगढ़ नगरपालिका की पूर्व पालिकाध्यक्ष हैं.
श्रीगंगानगर लोकसभा Sc आरक्षित सीट है
राजस्थान की श्रीगंगानगर लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. इस सीट के तहत 8 विधानसभा आती हैं, जिनमें--सादुलशहर, गंगानगर, करनपुर, सूरतगढ़, रायसिंह, संगरिया, हनुमानगढ़ और पीलीबंगा विधानसभा सीट शामिल हैं. श्रीगंगानगर में 1952 में यहां पहला लोकसभा चुनाव हुआ था, जिसमें कांग्रेस के पन्नालाल विजयी रहे थे. अब तक हुए 16 लोकसभा चुनावों की बात करें, तो इस सीट पर बीजेपी के मुकाबले कांग्रेस ने 10 बार जीत दर्ज की है, लेकिन लोकसभा चुनाव-2019 और 2004 में बीजेपी ने मोदी लहर के तहत कांग्रेस को इस सीट से बाहर ही रखा है.
श्रीगंगानगर में मतदाताओं की संख्या
श्रीगंगानगर (एससी) संसद सीट पर एससी मतदाता लगभग 650,622 है. एसटी मतदाता लगभग 15,445 हैं. मुस्लिम मतदाताओं की संख्या लगभग 70,748 है. ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 1,422,873 है. शहरी मतदाता लगभग 507,755 है. प्रतिशत में देखें, तो श्रीगंगानगर में करीब 35 परसेंट एससी एसटी, करीब 4 पर्सेंट मुस्लिम, करीब 12 परसेंट सिख, करीब 20 पर्सेंट जाट बिश्नोई, करीब 17 परसेंट मूल ओबीसी, करीब 8 बनिया, अरोड़ा और बाकी अन्य मतदाता हैं.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस-बीजेपी प्रत्याशियों का अलग अंदाज, एक मंच मिला तो हाथ मिलाकर किया अभिवादन