Shri Ganga Nagar : श्रीगंगानगर की करणपुर विधानसभा में चुनाव के लिए कल अधिसूचना जारी होगी. अधिसूचना के साथ ही नामांकन लेने की प्रक्रिया शुरू होगी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार करणपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव करवाने के लिये 12 दिसम्बर को अधिसूचना जारी की जायेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


अधिसूचना के साथ ही आरओ करणपुर की ओर से नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया शुरू होगी. 19 दिसम्बर तक प्रत्याशी नामांकन पत्र जमा करा सकेंगे. 20 दिसम्बर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 22 दिसम्बर तक नामांकन पत्रों को वापस ले सकेंगे. 5 जनवरी 2024 शुक्रवार को मतदान होगा तथा 8 जनवरी 2024 को मतों की गणना जिला मुख्यालय पर सुबह 8 बजे से शुरू होगी.


Reporter- Bharat Raj Choudhary