Anupgarh News: श्रीगंगानगर जिले से अलग कर कांग्रेस सरकार द्वारा बनाये गए नवगठित अनूपगढ़ जिले को आज BJP सरकार की हुई कैबिनेट की बैठक के बाद खत्म करने से अनूपगढ़ के लोगों में भारी आक्रोश है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


अनूपगढ़ के लोगों ने राज्य सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए राजनीतिक रूप से अनूपगढ़ जिले को रद्द करने की बात कही. जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुरेश बिश्नोई ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने अनूपगढ़ के लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते हुए अनूपगढ़ जिला रद्द करने की घोषणा की है.



उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने जिला बनाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में लगातार 11 सालों तक अनूपगढ़ को जिला बनाने के लिए संघर्ष किया था. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा अनूपगढ़ को जिला बनाकर क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात दी गई थी. वर्तमान सरकार ने पिछली सरकार द्वारा बनाए गए कुछ जिलों को रद्द करके जन भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है.



जैसे ही अनूपगढ़ जिला रद्द करने की घोषणा हुई जिसके बाद से लोगों में खबर आग की तरह फैल गई और लोग इकठ्ठा होने लग गए. जिसके बाद लोगों ने शहर के बीच विरोध करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का पुतला फूंककर आक्रोश जाहिर किया.



इस दौरान मौके पर मौजूद अनूपगढ़ जिले की ग्राम पंचायत 90 जीबी के वर्तमान सरपंच जरनैल सिंह जम्मू भावुक हो गए और रोने लग गए. वहीं पूरे मामले को लेकर अनूपगढ़ के विभिन्न संगठनों ने रविवार को बैठक बुलाई है. बैठक के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी.



अनूपगढ़ विधानसभा की विधायक शिमला नायक ने कहा, " राजस्थान सरकार का यह फैसला जन विरोधी है. अनूपगढ़ वासियों की सालों पुरानी मांग को तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा पूरा किया गया था लेकिन आज जिस तरह से BJP सरकार ने राजनीति से दुष्प्रेरित होकर जन विरोधी फैसला लिया है उसके खिलाफ कांग्रेस पुरजोर तरीके से लड़ाई लड़ेगी."



विधायक शिमला नायक ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व से मिले निर्देशों के अनुसार कांग्रेस अनूपगढ़ को जिला यथावत बनाए रखने के लिए पुरजोर लड़ाई लड़ेगी.