श्रीगंगानर में आज पेट्रोल 122.89 और डीजल 105 रुपये पहुंचा, बीजेपी ने किया ये बड़ा ऐलान
पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. तेल कंपनियों ने आज फिर पेट्रोल के दामों में 88 पैसे तो डीजल के दामों में 82 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है.
श्रीगंगानगर: पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. तेल कंपनियों ने आज फिर पेट्रोल के दामों में 88 पैसे तो डीजल के दामों में 82 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. इसके बाद मरुधरा के सरहदी जिले श्रीगंगानगर में पेट्रोल के दाम बढ़कर 122.89 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम बढ़कर 105 प्रति लीटर पर जा पहुंचे हैं.
खबर का सार: श्रीगंगानगर में देश का सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल मिल रहा है जिससे यहां के लोगो की आर्थिक हालत भी गड़बड़ाने लगी है. वहीं पड़ोसी राज्य पंजाब में 10 से 17 रुपये प्रति लीटर तक पेट्रोल और डीजल सस्ता मिलने की वजह से श्रीगंगानगर के पेट्रोल पंप पर बिक्री लगभग ना के बराबर है. पंजाब में पेट्रोल और डीजल के दाम कम होने की वजह से अवैध रूप से भी लाखों लीटर पेट्रोल डीजल की तस्करी की जा रही है. इसका प्रभाव पेट्रोल पंप संचालको पर भी पड़ रहा है लोग पेट्रो और डीजल डलवाने पंजाब जा रहे है. और जिले के पंप संचालक खाली बैठे रहते है.
यह भी पढ़ें: देव गुर्जर की हत्या के बाद सलमान व जियाउद्दीन गिरफ्तार, छह की तलाश जारी
बीजेपी और कांग्रेस भी आमने सामने
हर दिन बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दामों के चलते अब सियासत भी तेज हो गयी है. एक और कांग्रेस ने जिला कलेक्ट्रट पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और आक्रोश रैली निकाल कर कहा की पेट्रोल डीजल की कीमतों के साथ-साथ जिस तरह से रसोई गैस की कीमतों में इजाफा हुआ है उससे आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है.
जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि हर रोज बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों से आम आदमी के उपभोग की वस्तुओं और सेवाओं की कीमतों में भी इजाफा हुआ है, जिससे गरीब, मजदूर और मेहनतकश आदमी का घर चलना मुश्किल हो गया है. वहीँ भाजपा जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़ का कहना है कि कांग्रेस महंगाई के नाम पर झूठ की खेती कर रही है.
कांग्रेस शासित राज्य में तेल की कीमतों में बढ़ोतरी
सच्चाई तो यह है कि जहां-जहां कांग्रेस अथवा कांग्रेस गठबंधन या अन्य दलों की सरकारें हैं वहां स्थानीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल पर अत्यधिक वेट लगाया गया है. जिससे जनता पर दोहरी मार पड़ रही है. यह सभी दल महंगाई का ठीकरा नरेंद्र मोदी के नाम फोड़ रहे है. जो उचित नहीं है. तरड़ ने कहा कि भाजपा शासित राज्य गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और असम में आज के दिन पेट्रोल का भाव 104 रुपये प्रति लीटर है जबकि उत्तराखंड में 103 और हरियाणा में 105 रुपये प्रति लीटर है तो कांग्रेस समर्थित महाराष्ट्र में पेट्रोल का रेट 118, छत्तीसगढ़ में 109, पश्चिम बंगाल में 114 और केरल में 115 प्रति लीटर और कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान में पेट्रोल 117 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. श्रीगंगानगर जिले की बात करें तो यहां पेट्रोल का रेट आज के दिन देश में सबसे अधिक 123 प्रति लीटर है. उन्होंने कहा कि यह कितनी हास्यास्पद स्थिति है कि राजस्थान में होते हुए भी जयपुर के मुकाबले श्रीगंगानगर के लोगों को पेट्रोल और डीजल पर 5 रुपये प्रति लीटर से भी अधिक का मूल्य चुकाना पड़ रहा है.
रिपोर्टर- कुलदीप गोयल