लता मंगेशकर की तरह गाना सुनाकर पूनम ने ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता की बढ़ाई रौनक
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित करवाई गई राजीव गांधी ओलंपिक प्रतियोगिताओं में ग्रामीण क्षेत्र से प्रतिभाएं सामने आई हैं.ऐसी ही एक प्रतिभा जिसकी आवाज ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया है.
Raisinghnagar: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित करवाई गई राजीव गांधी ओलंपिक प्रतियोगिताओं में ग्रामीण क्षेत्र से प्रतिभाएं सामने आई हैं.ऐसी ही एक प्रतिभा जिसकी आवाज ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया है. बालिका की गले में इतनी मधुरता है कि कभी-कभी लता मंगेशकर की आवाज का आभास होता है. भले ही लता मंगेशकर आज हमारे बीच ना हों, लेकिन पूनम का यह गीत सुनकर कहीं ना कहीं उनकी याद ताजा हो गई.
यह भी पढ़ें- तैराकी संघ ने PM मोदी के जन्मदिन को जन्मोत्सव के रूप में मनाने के लिए शुरू की तैयारी
सोशल मीडिया पर यह आवाज लगातार वायरल हो रही है. गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल आयोजन में ग्राम पंचायत 66 के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में जहां बच्चों ने बड़ों ने अपनी खेल प्रतिभा दिखाई. गांव 65 आरबी की एक बेटी पूनम जो की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 66 आरबी में कक्षा-12 में अध्ययनरत हैं उसने समापन समारोह में अपनी मधुर आवाज़ का ऐसा जादू बिखेरा कि वहां उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया.
पूनम ने जैसे ही अनुरोधा पोडवाल के गाये गीत "मधुबन खुश्बू देता है, जीना उसका जीना है जो औरों को जीवन देता है" गाना शुरु किया पूरे विद्यालय परिसर में यकायक सन्नाटा पसर गया और सभी खामोश होकर गीत को सुनने लगे. उपस्थित अध्यापक,ग्रामीण, महिला, विद्यार्थी, खिलाङी सभी अनायस ही गीत के बीच में तालियाँ बजाने लगे और पूरा विद्यालय परिसर तालियों की गङगहाट से गूंज उठा. उस समय मंच संचालन कर रहे अध्यापक लक्ष्मण भाटी भारतीय जो कि स्वयं गाने का शौक रखते हैं ने पूनम की खूब तारीफ की और सभी से निवेदन किया कि क्यों ना हम पूनम बेटी की एक पहचान बनाने में हम सब मदद करें और सभी को पूनम का विडियो सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में मदद का आह्वान किया.
उपस्थित लोगों ने, खिलाड़ियों ने व अध्यापकों ने पूनम की तारीफ करते हुए कुछ पारितोषत भी दिया.पूनम को बचपन से ही गाने का बहुत शौक है और उसने अभी तक केवल विद्यालय स्तर तक ही गाया है यदि उसको सही प्लेट फार्म मिले तो ये बेटी पूरे क्षेत्र का नाम रोशन कर सकती है. शोशल मीडिया पर भी लोग पूनम की आवाज की खूब तारीफ कर रहे हैं.
Reporter- Kuldeep Goyal
श्रीगंगानगर जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें