Raisinghnagar: सरकारी अस्पताल के विकास के लिए विधायक ने की 50 लाख के बजट की अनुशंसा
विधायक लूथरा को अस्पताल प्रभारी डॉ. तेज कुमार शर्मा द्वारा हस्पताल में अवस्थाओं को लेकर जानकारी दी गई और समस्याओं के समाधान के लिए लगभग 50 लाख के बजट की मांग की गई. विधायक द्वारा सरकारी अस्पताल में व्यवस्थाओं में सुधार के लिए 50 लाख रुपए के बजट का अनुशंसा पत्र तुरंत सरकारी अस्पताल प्रभारी को सौंपा दिया.
Raisinghnagar: सरकारी अस्पताल की दुर्दशा की खबर जी राजस्थान में प्रमुखता से चलने के बाद विधायक बलबीर सिंह लूथरा सोमवार को अस्पताल पहुंचे. विधायक लूथरा को अस्पताल प्रभारी डॉ. तेज कुमार शर्मा द्वारा हस्पताल में अवस्थाओं को लेकर जानकारी दी गई और समस्याओं के समाधान के लिए लगभग 50 लाख के बजट की मांग की गई. विधायक द्वारा सरकारी अस्पताल में व्यवस्थाओं में सुधार के लिए 50 लाख रुपए के बजट का अनुशंसा पत्र तुरंत सरकारी अस्पताल प्रभारी को सौंपा दिया.
ये भी पढ़ें- Weather Forecast : उबलते राजस्थान में फिर एक्टिव मानसून, मौसम विभाग ने हल्की से भारी बारिश की चेतावनी दी
सरकार के स्तर पर अस्पताल में सुधार को लेकर जो निर्णय हो सकते हैं उसको लेकर विधायक ने कहा कि अस्पताल की मांगे वह सरकार तक भी पहुंचाई जाएगी. गौरतलब है कि सरकारी अस्पताल में सीवरेज टैंक लंबे समय से टूटा हुआ है, जिसके चलते बदबू से अस्पताल में बदहाली सामने आई थी. साथ ही छत से गिरता लगातार प्लास्टर में कहीं भी यह दुर्घटना का कारण बन सकता था. विधायक ने कहा कि सरकारी अस्पताल में लंबे समय से बंद पड़ी अल्ट्रासाउंड मशीन को शुरू करने को लेकर भी प्रयास किए जाएंगे. सामाजिक संस्था की ओर से लगाए गए प्याऊ के सुधार को लेकर भी काम शुरू हो चुका है, जिस में आने वाले दिनों में मरीजों को साफ पानी मिल सकेगा. बता दें कि विधायक कोटे से 4 साल के अंदर एक रुपया भी सरकारी अस्पताल के विकास में ना लगने के मुद्दे को जी राजस्थान ने प्रमुखता से उठाया था.
Reporter- Kuldeep Goyal
श्रीगंगानगर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.