Raisinghnagar News, Sriganganagar : श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर के समेजा नहर के भोमपुरा माइनर के 41 एनपी मोघे पर किसानों ने पानी की चोरी देर रात पकड़ी है. काश्तकारों ने मौके पर सिंचाई विभाग के अधिकारी और पुलिस को बुलाकर पानी चोरी में प्रयुक्त पाइप को बरामद करवाया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस द्वारा पाइप को बरामद कर पानी चोरी के आरोप में मामला दर्ज किया जा रहा है. मामले में सिंचाई विभाग के अधिकारियों की तरफ से पुलिस थाने में रिपोर्ट दी गयी. जिसमें पानी चोरी को लेकर मामला दर्ज करवाया जा रहा है. 


पानी चोरी के मामले में किसान भोमपुरा माइनर के टेल अध्यक्ष गुरचरण सिंह के नेतृत्व में पुलिस थाने में पहुंचे किसानों ने पानी चोरी को लेकर नाराजगी जाहिर की. देर रात पानी चोरी की सूचना पर किसान रात्रि 12 बजे मौके पर पहुंचे .जहां किसानों ने पाइप के माध्यम से हो रही पानी चोरी को पकड़ा मौके पर बड़ी पाइप को भी बरामद किया गया है. 


वहीं पूर्व प्रोजेक्ट अध्यक्ष शमशेर सिंह द्वारा नहर चोरी के मामले में सख्त कार्रवाई की मांग रखी हुई है. उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग पानी चोरी के मामले में लिप्त काश्तकार पर मुकदमे के साथ उसका पानी बंद करने की भी कार्यवाही करें.ताकि पानी चोरी की वारदातों पर रोक लगाई जा सके.


रिपोर्टर- कुलदीप गोयल 


Bundi News : 12 नवंबर पर हाइवे 52 होगा जाम, सैनी समाज की आरक्षण की मांग