Suratgarh: राजस्थान के सूरतगढ़ में प्रदेश की सबसे बड़ी विद्युत तापीय परियोजना सूरतगढ़ सुपर थर्मल पावर प्लांट की सुरक्षा में लगे सीआईएसएफ के जवानों को रक्षाबंधन के पर्व पर थर्मल कॉलोनी के केंद्रीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा रक्षा सूत्र बांधा गया. इस दौरान जवानों को केंद्रीय विद्यालय की ओर से रक्षाबंधन त्योहार पर अपने परिवार से दूर बैठे और प्लांट की सुरक्षा में अपनी ड्यूटी दे रहे सीआईएसफ के जवानों को केंद्रीय विद्यालय की छात्राओं ने राखियां बांध कर उनका मुंह मीठा करवाया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Suratgarh: मिलीभगत कर सीवेरज कंपनी को कर डाले 1 करोड़ 45 लाख रुपए का भुगतान


वहीं सीआईएसएफ के जवानों ने भी भावुकतापूर्ण माहौल में नन्ही बालिकाओं को आशीर्वाद देते हुए उनकी रक्षा करने का भरोसा दिलाया. साथ ही इस दौरान आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर भी तिरंगा फहराते हुए भारत माता के जयकारे लगाए गए. वहीं रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने के बाद सीआईएसफ जवानों ने थर्मल के आवासीय परिसर में तिरंगा रैली का भी आयोजन किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में केंद्रीय विद्यालय के बच्चे मौजूद थे.


Reporter: Kuldeep Goyal


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें