अनूपगढ़ में पीएम मोदी के जन्मदिन अवसर पर मनाया जा रहा सेवा पखवाड़ा, रोपे गए पौधे
अनूपगढ़ः श्रीगंगानगर में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है, भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा सेवा पखवाड़ा के तहत अनेक समाज सेवा के कार्य किए जा रहे हैं. आज शुक्रवार को नगर पालिका चेयरमैन प्रियंका बैलान के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा सेवा पखवाड़े के तहत अन्य कार्य किए गए.
अनूपगढ़ः श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष प्रियंका बैलान ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा अनेक सेवा कार्य किए जा रहे हैं, आज शुक्रवार को लम्पी महामारी से ग्रसित पशुओं पर भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा औषधीय तरल पदार्थ का छिड़काव किया गया है.
पर्यावरण संरक्षण को लेकर नगर पालिका प्रशासन,भारत विकास परिषद और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से शहर में जगह-जगह पर पौधारोपण किया जा रहा है. शहर का सौंदर्य करण किया जा रहा है. नगरपालिका अध्यक्ष प्रियंका बैलान ने बताया कि अनूपगढ़ के वेयर हाउस रोड पर भारत विकास परिषद के सहयोग से सेवा पखवाड़े के अवसर पर पौधारोपण किया गया है.
शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर मुख्य सड़क पर बने डिवाइडर के सुंदरीकरण का भी कार्य शुरू किया गया है, भारत विकास परिषद के प्रांतीय पर्यावरण प्रभारी राजेंद्र गौड़ ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए भारत विकास परिषद अनेक कार्य करवा रही है. भारत विकास परिषद के द्वारा पूर्व में भी विशाल स्तर पर पौधारोपण किया जा चुका है.
आज कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रियंका बैलान,पार्षद सत्य प्रकाश ,पार्षद सुनील बिश्नोई,पार्षद भूपेंद्र सिंह, पार्षद सुनील कुमार,पार्षद परमानन्द गौड़,भारत विकास परिषद के प्रांतीय पर्यावरण प्रभारी राजेंद्र गौड़, परिषद के अनूप जैन, रणवीर चौधरीज़ कमल छिंपा,बृजभूषण गुप्ता, रामकुमार लदोईया,अनूप जैन,बंसीलाल सारस्वत सहित अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें- डॉ.सौम्या गुर्जर को सुप्रीम कोर्ट से लगा झटका, 26 सितंबर के बाद कभी हो सकती हैं पद से बर्खास्त