होमवर्क नहीं करने की दर्दनाक सजा! बच्चे को बेरहमी से पीटा, डंडा टूटने पर मुक्कों और थप्पड़ों से मारा
Teacher beaten 9 years old student: श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ तहसील क्षेत्र के गांव 71 जीबी के प्राइवेट स्कूल के टीचर ने नौ साल का बच्चा होमवर्क करके नहीं आया. तो टीचर ने बेरहमी से मारा. डंडा टूटने पर मुक्कों और थप्पड़ो से मारा.
Teacher beaten 9 years old student: श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ तहसील क्षेत्र के गांव 71 जीबी के प्राइवेट स्कूल के टीचर नेकक्षा 3 के एक छात्र का होमवर्क न करना इतना बुरा लगा की उसने बच्चे को बुरी तरह से पीट दिया.
बच्चे के पिता ने इस बाबत अनूपगढ़ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. मामला 8 फरवरी की बताया जा रहा है. लड़के के पिता ने बताया कि 8 फरवरी को जब वह रात को घर आया तो उसका बेटा अपने पैर में दर्द होने तथा अध्यापक की तरफ से उसने पीटने की बात बताई. जब उसने अपने बेटे के पैर देखे तो उसके पैरों पर डंडे के निशान पड़े थे, कमर के नीचे भी चोट के निशान थे और पैर में सूजन आई हुई थी. जिसकी शिकायत उन्होंनें विद्यालय के प्रिंसिपल से भी की थी.
इस शिकायत को लेकर लोकेश के माता पिता लोकेश को लेकर पुलिस थाना पहुंचे और कानूनी कार्रवाई के लिए परिवाद दिया. पुलिस थाना के एसआई इमरान खान ने बताया कि बालक के पिता राजेंद्र कुमार उर्फ बीरबल राम निवासी 86 जीबी ने दी गई रिपोर्ट में बताया कि उसका पुत्र लोकस 9 वर्ष का है,जोकि गांव 71 जीबी के केएस पब्लिक सीनीयर सैकेण्डरी स्कूल में कक्षा 3 में पढ़ता है.
उसका पुत्र 8 फरवरी को 78 जीबी के सरकारी स्कूल में वार्षिकोत्सव में चला गया था जिस वजह से वह उस दिन स्कूल नहीं जा पाया. दूसरे दिन जब वह स्कूल गया तो वहां के अध्यापक मुकेश कुमार ने उसके बच्चे को स्कूल नहीं आने और उसका होमवर्क पूरा नहीं होने के कारण उसे डंडे से पीटा,जिसके निशान उसकी पीठ पर है.
इतना ही नहीं डंडा टूटने पर उसके पुत्र को मुक्कों और थप्पड़ो से पीटा. जिससे उसका बच्चे के पीठ पर आज भी सारे निशान पड़े हैं. बालक के पिता ने निजी विद्यालय के अध्यापक पर कानूनी कार्रवाई करने के आरोप में प्रार्थना पत्र दिया है. अनूपगढ़ पुलिस थाने के कार्यवाहक थानाधिकारी इमरान खान ने बताया कि बच्चे के पिता की रिपोर्ट के आधार पर शनिवार देर रात मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है. इस मामले में जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी.