Raisinghnagar :  राजस्थान के श्रीविजयनगर के पास ग्राम पंचायत 6APD के गांव 3DMA की ढाणी में रहने वाला किसान के बेटा रवि सिहाग ने आईएस में AIR 18 रैंक हासिल की है.  किसान रामकुमार के अधूरे सपने को बेटे ने जब पूरा किया तो पूरे गांव में खुशी से लोग झूम उठे. रवि के पिता ने जी मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि रवि बचपन में ही पढ़ने में होशियार था. उसने बचपन में गांव की ग्राम पंचायत से आठवीं तक पढ़ाई पूरी की उसके बाद अनूपगढ़ में 9वीं और 10वी पढ़ाई की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रवि ने 11 वीं और बारहवीं श्री विजयनगर के न्यू होप मॉडल स्कूल में पढ़ाई की. पिता के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए पिता रामकुमार ने अपने 4 बच्चों को पढ़ाया लिखाया. बड़ी बेटी को छोड़कर दो बेटियां सरकारी जॉब में हैं और चौथे नंबर पर रवि कुमार सिहाग ने पूर्व में कंपिटिशन देते हुए यूपीएससी को दो बार क्वालिफाई किया था. 


रवि की बहन रवीना ने जानकारी देते हुए बताया कि रवि बचपन से ही पढ़ने में बहुत होशियार था. रवि बड़ी बहनों के नाते छोटा भाई होने के कारण बहनों का लाडला है. उसने कभी भी पढ़ाई में हिम्मत नहीं हारी. गांव से लेकर शहर तक पढ़ाई में अपना सफर पूरा किया .आज उसकी मेहनत ने पिता के सपने को पूरा किया. जिससे परिवार समेत पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है.


रिपोर्टर- कुलदीप गोयल


ये भी पढे़ं : Lakshmi Narayan Yoga : जून में बन रहा है लक्ष्मी नारायण योग, इन राशियों की जाग जाएगी सोई किस्मत