श्रीगंगानगर:घड़साना में प्रशासन ने जिप्सम के अवैध खनन पर की कार्रवाई , ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त
SriGanganagar: श्रीगंगानगर के अनूपगढ़, घड़साना क्षेत्र में जिप्सम माफियाओं द्वारा जिप्सम का अवैध खनन लगातार किया जा रहा है. अवैध जिप्सम खनन पर प्रशासन भी जिप्सम के अवैध खनन पर कार्रवाई करने के लिए सक्रिय और गंभीर हो चुका है.
SriGanganagar: श्रीगंगानगर के अनूपगढ़, घड़साना क्षेत्र में नायब तहसीलदार सुरेंद्र पाल विश्नोई ने बताया कि घड़साना के निकटवर्ती गांव देशली में जिप्सम के अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है.
मगर प्रशासन को चकमा देकर ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया.जिप्सम के अवैध खनन से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को घड़साना पुलिस थाने में सुपुर्द कर दिया है. नायब तहसीलदार सुरेंद्र पाल विश्नोई ने बताया कि प्रशासन जिप्सम के अवैध खनन के खिलाफ लगातार सक्रिय है और जो लोग जिप्सम का अवैध खनन कर रहे हैं.उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
नायब तहसीलदार सुरेंद्र बिश्नोई ने बताया कि वह टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे. गश्त के दौरान उन्हें सूचना मिली कि गांव देशली में जिप्सम का अवैध खनन किया जा रहा है. नायब तहसीलदार सुरेंद्र पाल बिश्नोई ने बताया कि जब उनकी टीम मौके पर पहुंची.
तो वहां जिप्सम का अवैध खनन किया जा रहा था.मौके पर खनन किया हुआ जिप्सम एक ट्रैक्टर ट्राली भरा मिला. टीम के वहां पहुंचते ही अवैध खनन करने वाले मौके से प्रशासन को चकमा देकर फरार हो गए.
उन्होंने बताया कि मौके से अवैध खनन से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया गया है. मामले की आगामी जांच के लिए घड़साना पुलिस थाने में सुपुर्द कर दिया गया है. नायब तहसीलदार सुरेंद्र पाल बिश्नोई ने बताया कि प्रशासन के द्वारा जिप्सम के अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं.
प्रशासन ने आमजन से की अपील
नायब तहसीलदार सुरेंद्र पाल बिश्नोई ने आमजन से अपील की है कि अगर क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति जिप्सम का अवैध खनन करता है, तो उसकी सूचना तुरंत प्रभाव से प्रशासन को दें ताकि जिप्सम के अवैध खनन पर रोक लगाई जा सके. सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें- RPSC AJMER: आरपीएससी अजमेर पहुंचे उपेन यादव, वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के रिजल्ट को लेकर सौंपा ज्ञापन