Sriganganagar: श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ में 2022 में आयोजित जांभाणी साहित्य ज्ञान परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के पश्चात बिश्नोई समाज और एक सामाजिक संगठन के संयुक्त तत्वाधान में डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम स्टेडियम में 29 खेजड़ी के पौधे लगाए गए और उनकी देखभाल करने का भी संकल्प लिया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

श्री गुरु जंभेश्वर मंदिर में आज कार्यक्रम आयोजित करने से पूर्व गत रात्रि जंभेश्वर भगवान का जागरण भी आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में विशेष रूप से अनूपगढ़ विधायक संतोष बावरी, पालिका उपाध्यक्ष सतपाल मुंजाल,नेता प्रतिपक्ष दीपक गोयल सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.


समिति के अध्यक्ष हंसराज खिलेरी ने बताया कि बिश्नोई समाज के द्वारा प्रतिवर्ष कलश स्थापना कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. इस वर्ष आठवां कलश स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस दौरान 2022 में आयोजित जांभाणी साहित्य ज्ञान परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 36 बच्चों का सम्मान किया गया है. कार्यक्रम के दौरान अनूपगढ़ के समाजसेवियों और बिश्नोई समाज के पूर्व कार्यकारिणी के सदस्यों का भी समाज की ओर से सम्मान किया गया है. कार्यक्रम के समापन के दौरान बिश्नोई समाज की ओर से अटूट लंगर भी बरताया गया.


खेजड़ी के 29 पौधे लगाकर देखभाल करने का लिया संकल्प


पर्यावरण प्रेमी बिश्नोई समाज और भारत विकास परिषद के संयुक्त तत्वाधान में आज अनूपगढ़ के डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम स्टेडियम में 29 खेजड़ी के पौधे लगाए गए है.  बिश्नोई समाज के सचिव हनुमान गोदारा ने बताया कि विश्नोई समाज शुरू से ही पर्यावरण प्रेमी रहा है. आज आचार्य स्वामी रामाचार्य के कर कमलों से 29 खेजड़ी के पौधे लगाकर बिश्नोई समाज और सामाजिक संगठन के सदस्यों के द्वारा संकल्प लिया गया है कि इन पौधों की देखभाल पूर्ण रूप से की जाएगी.


कार्यक्रम में इनका रहा सहयोग: कार्यक्रम के सफल आयोजन में रामस्वरूप धारणिया, हनुमान राड़, पृथ्वीराज मण्डा,कोषाध्यक्ष श्रवन भाम्भू,शीशपाल जांगू, सूरजभान गोदारा,निहालचंद भाम्भू,सोनी राम खिलेरी,संतराम सावँक,धर्मपाल सावँक,सुनील थोरी, राकेश गोदारा, सीताराम सावँक,अजय विश्नोई,सतवीर विश्नोई,अनिल बिश्नोई भारत विकास परिषद के अध्यक्ष विपिन चुघ, पर्यावरण प्रभारी संजय चौधर,राजेंद्र गौड़,महेंद्र शर्मा,रामप्रसाद शर्मा,करण यादव,बंसीलाल सारस्वत, अनूप जैन सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.