श्रीगंगानगर: भारत पाक सीमा पर पाकिस्तान लगातार भारत की सीमा में घुसपैठ की कोशिश करता है, लेकिन सीमा पर तैनात भारतीय सीमा सुरक्षा बल के जवानों की चौकसी के चलते उसके मंसूबे कामयाब नहीं हो पाते हैं. भारत-पाक सीमा के सरहदी जिले श्रीगंगानगर के करणपुर से चिपते बॉर्डर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है,


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जहां एक पाकिस्तानी घुसपैठिए ने भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश की. सीमा पर अलर्ट बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठिए को आता देखा, उसे ललकारा और जब वह नहीं रुका तो फायरिंग कर दी. फायरिंग में गोली घुसपैठिए की कमर के नीचे के हिस्से में लगी. इससे वह घायल हो गया.


इसके बाद उसे प्राथमिक उपचार दिया गया. पूछताछ की गयी. बीएसएफ से मिली जानकारी के मुताबिक, इस पाकिस्तानी नागरिक के पास से एक उर्दू में पहचान पत्र मिला है. इससे पता चला है कि इस नागरिक का नाम सफदर हुसैन है और यह पाकिस्तान के बहावलनगर का निवासी है. बीएसएफ के जवानों ने पूछताछ में कुछ संदिग्ध नहीं पाने पर पाकिस्तानी रेंजर्स से बातचीत की और उसे पाकिस्तान को वापिस सौंप दिया गया.


Reporter- Kuldeep Goyal


ये भी पढ़ें- Big Raid On Fake Call Center: चित्तौड़गढ़ में फर्जी कॉल सेंटर पर पुलिस की रेड, यूएस के लोगों को देते थे झांसा, 16 आरोपी गिरफ्तार