राजस्थान पुलिस का कमाल, कश्मीर का आदमी जो कभी राजस्थान आया नहीं, उसे चालान भेज दिया
Sriganganagar news:राजस्थान पुलिस ने जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले के पाटन के रहने वाले एक शख्स को राजस्थान में यातायात नियमों का उल्लंघन करने के लिए ई चालान भेजा है.
Sriganganagar news: कभी आपने किसी ऐसी जगह के लिए चलान भरा है जहां पर आपने कभी भी कदम ही न रखा हो. सुनने में अजीब लगा न लेकिन ऐसा हुआ है. ये कारनामा राजस्थान पुलिस ने कर दिखाया है. राजस्थान पुलिस ने जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले के पाटन के रहने वाले एक शख्स को राजस्थान में यातायात नियमों का उल्लंघन करने के लिए ई चालान भेजा है. जहां वह कभी नहीं गए.
बता दें कि कश्मीर की स्थानीय मीडिया एजेसी ने जी राजस्थान को बताया कि वाहन मालिक अब्दुल अहद यातू को राजस्थान पुलिस ने यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर एसएमएस के जरिए ई- 10,000 रुपये का ई-चालान मिला है. उसका बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर जेके05एफ 1965 है.
आगे स्थानीय मीडिया एजेसी ने बताया कि वाहन मालिक यातू ने उन्हें बताया कि वह भी फोन पर एसएमएस के जरिए आए इस ई-चालान को देखकर चौंक गए. उनके वाहन का ड्राइविंग लाइसेंस राजस्थान का नहीं होने और राजस्थान के श्री गंगानगर इलाके में चलने के दौरान अधिक ऊंचाई का भार उठाने के कारण उस पर चालान किया गया था.
उन्होंने साथ में यह भी बताया कि वह जम्मू-कश्मीर से कभी बाहर गए ही नहीं हैं फिर भी राजस्थान पुलिस के जरिए इस तरह से चलाना का मैसेज आना उनके लिए चौकाने वाला था.
वहीं एजेसी ने बताया कि इस बारे में कश्मीर के ट्रैफिक डीआईजी (संभागीय महानिरीक्षक) से संपर्क करने पर, जावीद अहमद कौल ने बताया कि यातू को इस मामले में घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि वाहन मालिक को इस मुद्दे को राजस्थान के यातायात विभाग के साथ बात करनी चाहिए . उन्होंने कहा कि कई बार कुछ अपराधी चोरी के वाहनों को दूसरे राज्यों में ले जाने के लिए फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल करते हैं. हो सकता है उनके साथ भी ऐसा हुआ हो.
इस बीच, वाहन मालिक ने कश्मीर के यातायात अधिकारियों से अपील की कि वे अपने राजस्थान समकक्षों के साथ इस मुद्दे को सुलझाने में मदद करें.
खबरें और भी हैं...
क्या पेपर लीक करने वाला सुरेश ढाका का हनुमान बेनीवाल से भी है रिश्ता, आप का आरोप