Sriganganagar: श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ नगरपालिका में कैंप लगा है. ताकि आम जन को रहात मिल सके. इस कैंप का नाम है महंगाई राहत कैंप.जिसका आयोजन किया जा रहा है. कैंप के दौरान वार्ड नंबर 32 की 80 वर्षीय मीना कुमारी सरकार की योजनाओं को देखते हुए भावुक हो गई और राहत कैंप में मिल रही योजनाओं के लाभ को लेकर मीना कुमारी ने राजस्थान सरकार,उपखंड प्रशासन और नगर पालिका प्रशासन का आभार प्रकट किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 महंगाई राहत कैंप में प्रशासन के द्वारा सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए पात्र लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है.कैंप के दौरान उपखंड अधिकारी,पालिकाध्यक्ष के द्वारा आमजन को सरकार की विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी गई.


दोपहर 2 बजे तक 2059 लोगों का हुआ रजिस्ट्रेशन
अनूपगढ़ शहर में महंगाई राहत कैंप के दौरान दोपहर 2 बजे तक कुल 2059 लोगों का रजिस्ट्रेशन विभिन्न योजनाओं में किया जा चुका है. पालिकाध्यक्ष प्रियंका बैलान ने बताया कि मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना में 244, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना घरेलू में 304, मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में 365,इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 201,सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 130,मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 43,मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 386, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 386 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है. वहीं, नगर पालिका के द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान 18 भूखंड के पट्टों का वितरण भी किया गया है.


80 वर्षीय मीना ने भावुक होकर सरकार का जताया आभार
नगरपालिका में आयोजित महंगाई राहत शिविर में वार्ड नंबर 32 की निवासी मीना कुमारी पत्नी मदन लाल उस समय भावुक हो गई जब उसे विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए उसका रजिस्ट्रेशन किया गया. 


मीना कुमारी ने बताया कि उसके पति का देहांत काफी समय पहले हो गया था उसके 2 बेटे है मीना कुमारी ने बताया कि राज्य सरकार की मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना,सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना,मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना,मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना का लाभ मिलेगा. मीना कुमारी ने भावुक होते हुए राजस्थान सरकार उपखंड अधिकारी पालिका अध्यक्ष सहित वार्ड पार्षद परमजीत कौर का आभार प्रकट किया.


शिविर में यह रहे उपस्थित
आज शिविर में एसडीएम प्रियंका तलानिया,पालिकाध्यक्ष प्रियंका बैलान,उपाध्यक्ष सतपाल प्रतिपक्ष नेता दीपक गोयल,कांग्रेस के युवा नेता सुमित सुथार,पार्षद सुखविंदर सिंह मक्कड़,पार्षद भूपेंद्र सिंह,पार्षद परमानन्द गौड़, पार्षद राजेंद्र चलाना,पार्षद मुराद खान सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें- UP Board Result 2023 live: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी, जानें किसने मारी बाजी