Anupgarh, Sriganganagar: एक नाइजीरियन महिला को हेरोइन तस्करी के मामले में गिरफ्तार अपने प्रेमी की जमानत करवाने के लिए अपनी महिला वकील के साथ रामसिंहपुर आना उस समय महंगा पड़ गया जब रामसिंहपुर पुलिस ने महिला को पासपोर्ट अधिनियम उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. राम सिंह पुर थाना अधिकारी तोलाराम ने आज ही निजी महिला को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने महिला को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दे दिए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गौरतलब है कि रामसिंहपुर पुलिस ने 31 मार्च को दिल्ली से हेरोइन तस्करी के मामले में एक नाइजीरियन पुरुष को गिरफ्तार किया था. जिसे कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दे दिए थे.रामसिंहपुर थानाधिकारी दौलाराम द्वारा बताया गया कि शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि क्षेत्र में एक विदेशी महिला आई हुई है.पुलिस ने महिला को पकड़ने के लिए नाकाबंदी की और नाकाबंदी के दौरान रामसिंहपुर पुलिस थाने के सामने ही नाइजीरियन महिला को गिरफ्तार कर लिया.


नाइजीरियन महिला महिला वकील के साथ आई थी अपने प्रेमी की जमानत करवाने


थानाधिकारी ने बताया कि रामसिंहपुर पुलिस की टीम द्वारा 31 मार्च को नई दिल्ली के एक अपार्टमेंट से हेरोइन तस्करी में लिप्त होने के आरोप में एक नाइजीरियन युवक को गिरफ्तार किया गया था. जिसे तीन दिन रिमांड पर पूछताछ के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया गया था.थानाधिकारी ने बताया कि DEBORAH NEKKECHI पत्नी EZERIOHA,हाल निवासी हाउस नम्बर 756/ए वार्ड नम्बर 3 महरौल,दिल्ली अपनी महिला वकील हेमलता के साथ उपकारागृह में बंद अपने नाइजेरियन प्रेमी की जमानत करवाने के लिए आई थी. 


महिला वकील और ड्राइवर से आवश्यक पूछताछ कर उन्हें छोड़ दिया गया है.थानाधिकारी ने बताया कि नाइजीरियन महिला ने पूछताछ के दौरान न तो अपना पासपोर्ट दिखाया गया और ना ही बॉर्डर क्षेत्र में प्रवेश करने की परमिशन के संबंध में कोई संतुष्ट जवाब दिया जिस पर उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन के पश्चात पासपोर्ट अधिनियम के उल्लंघन करने के आरोप में महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर महिला को गिरफ्तार किया गया. आज शनिवार को श्री गंगानगर में महिला को कोर्ट में पेश किया गया है महिला को कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए हैं.


नाइजीरियन महिला का गुम हो चुका है पासपोर्ट और वीजा


प्रारंभिक पूछताछ में नाइजीरियन महिला ने बताया कि दिल्ली में 2 अप्रैल 2023 को उसका पासपोर्ट और वीजा गुम हो गया था. पासपोर्ट और वीजा की गुमशुदगी की रिपोर्ट 5 अप्रैल को नई दिल्ली की क्राइम ब्रांच में दर्ज करवाई गई है.


यह भी पढ़ेंः  भगवान महावीर के सारथी बने हिंडौन के एसडीएम, बैंड बाजे की धुन पर निकाली शोभायात्रा


यह भी पढ़ेंः उदयपुर, अजमेर और भीलवाड़ा समेत ये 9 जिले राजस्थान कांग्रेस के लिए खतरे की घंटी !