अनूपगढ़ः एलडीसी के घर मोबाइल चोरी कर फंसे चोर, अब जेल में घुमाएंगे फोन
Anupgardh news: श्रीगंगानगर जिले में अनूपगढ़ पुलिस ने मोबाइल चोरी करने के आरोप में दो चोरों को गिरफ्तार किया है. इन चोरों ने दिनदहाड़े पंचायत समिति के एलडीसी के घर से में घुसकर मोबाइल पर हाथ साफ किया था.
Anupgardh news: श्रीगंगानगर जिले में अनूपगढ़ पुलिस ने मोबाइल चोरी करने के आरोप में दो चोरों को गिरफ्तार किया है. इन चोरों ने दिनदहाड़े पंचायत समिति के एलडीसी के घर से में घुसकर मोबाइल पर हाथ साफ किया था.
अनूपगढ़ पुलिस के द्वारा लगातार आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है.अनूपगढ़ पुलिस थाने के एएसआई कुलदीप मीना ने अनूपगढ़ पंचायत समिति के एलडीसी बद्रीलाल मीणा के घर दिनदहाड़े हुई चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने आरोपी राजपाल को अनूपगढ़ के मॉडल स्कूल के पास से गिरफ्तार किया है और वहीं आरोपी अभिषेक उर्फअंकित को अनूपगढ़ के पशु चिकित्सालय के पास से गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों ने 30 जनवरी 2023 को पंचायत समिति के एलडीसी बद्री लाल मीणा के घर पर दिनदहाड़े एक मोबाइल चोरी किया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे मोबाइल भी बरामद कर लिया है.
एएसआई कुलदीप मीणा ने बताया कि पंचायत समिति के एलडीसी बद्रीलाल मीणा ने रिपोर्ट दी थी कि 30 जनवरी 2023 को उसके घर पर मोबाइल चार्ज लगा हुआ था. कोई अज्ञात व्यक्ति मोबाइल चोरी कर ले गया है.
एएसआई ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर मोबाइल को ट्रेस किया गया और शुक्रवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
एएसआई कुलदीप ने बताया कि राजपाल को अनूपगढ़ के मॉडल स्कूल के पास से गिरफ्तार किया है और अभिषेक उर्फ अंकित को पशु चिकित्सालय के पास से गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों से चोरी किया हुआ मोबाइल भी बरामद कर लिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी में कॉन्स्टेबल केसर और कांस्टेबल पवन का भी विशेष सहयोग रहा.
एएसआई कुलदीप मीणा ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया जहां न्यायालय ने इन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दे दिए हैं.
थानाधिकारी फूल चन्द शर्मा ने आमजन से अपील की है कि अगर किसी भी तरह के अपराधी की आमजन को कोई भी सूचना हो तो इसकी सूचना तुरंत प्रभाव से अनूपगढ़ पुलिस थाने में दे. सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा.