Sri Ganganagar News: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर कस्बे के एक छोटे से गांव में एक स्टूडेंट के पास भारत सरकार संबधित आधार, पैन कार्ड डाटा और देश विदेश का सिटीजन डाटा सहित अन्य ख़ूफ़िया जानकारी, 5 लाख आधार कार्ड, बड़े बैंकों का भी पूरा डेटा मिला. भारत की सिक्योरिटी एजेंसियां और पुलिस प्रशासन हैरान हो गया. बता दें कि एक 20 वर्षीय युवक, जो गांव में रहकर BA की पढ़ाई करते हुए यूट्यूब के माध्यम से ऑनलाइन गेम खेलते हुए किस प्रकार सबसे बड़ा हैकर होने की जिज्ञासा को लेकर एक आरोपी बन गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसपी गौरव यादव की टीम ने कार्रवाई करते हुए गैर कानूनी तरीके से ऑनलाइन डाटा चुरा कर विदेशों में भेजते हुए करणपुर कस्बे के गांव 49 F में कार्यवाई करते हुए आरोपी अमित कुमार को गिरफ्तार किया. पुलिस द्वारा मिली अनुसार, उन्हें सूत्रों से जानकारी मिली कि कस्बे में साइबर थ्रेट एक्टर है, जो की डार्क वेब के मल्टीपल प्लेटफॉर्म पर टेलीग्राम चैनल पर एक्टिव हैं, जो विभिन्न सार्वजनिक संस्थानों और भारत सरकार से जुड़ी संस्थाओं का डाटा ऑनलाइन चुराकर विदेश में बेच रहा है तभी SP गौरव यादव ने एडिशनल DYSP सुधा पालावत के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. 


यह भी पढ़ें- Jaipur News: दुष्कर्म पीड़िता और उसके भाई पर जानलेवा हमला करने के आरोपी का कटा पैर, SMS अस्पताल में भर्ती


 


श्रीकरनपुर के नजदीकी गांव 49 F में अमित कुमार नामक युवक को मोबाइल फोन पर टेलीग्राम चैनल से विभिन्न सार्वजनिक निजी संस्थानों, भारत सरकार से जुड़ी संस्थाओं का डाटा आधार कार्ड पैन कार्ड, एचडीएफसी और महिंद्रा कोटक बैंक सहित विदेशी सरकारों का डाटा गैरकानूनी तरीके से ऑनलाइन चोरी कर भेजते हुए गिरफ्तार किया गया.


4500 जीबी डाटा बरामद
आरोपी के कब्जे से तीन मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक कंप्यूटर, दो पेन ड्राइव, 5 हार्ड डिस्क और चार SSD बरामद किए गए, जिसमें आरोपी द्वारा करीब 4500 जीबी डाटा स्टोरेज किया गया था. इसके अलावा USA का 90 मिलियन सिटीजन डाटा मोविकिक का डाटा बरामद किया गया. आरोपी युवक टेलीग्राम चैनल से गैर कानूनी तरीके से ऑनलाइन डाटा चोरी कर रहा था. वह साइबर क्राइम में एक्टिव था. आरोपी यह सभी डाटा विदेश में बेच रहा था और डाटा बेचने के बदले में क्रिप्टो करेंसी में अपना भुगतान करवाता था, जिसे बाइनेंस के माध्यम से भारतीय रुपये के रूप में ट्रांसफर करता था. साथ ही आरोपी द्वारा डाटा बेचान कर करीब 1,11,000 की राशि का लेनदेन भी पाया गया है.


मिली जानकारी के अनुसार, मोबाइल के अंदर टेलीग्राम पर इस्लामिक स्टेट, तालिबान, चीन, USA का सिटीजन डाटा, मणिपुर पुलिस का डाटा भी पाया गया है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम अनुसंधान पुलिस द्वारा किया जा रहा है. बता दें कि इस पूरे डेटा विश्लेषण में साइबर सेल कार्यालय से मंगतराम कांस्टेबल समेत टीम का विशेष योगदान रहा.