श्रीगंगानगर: नेता बलदेव सिंह बराड़ का पीसीसी सदस्य निर्वाचित होने पर स्वागत कार्यक्रम आयोजित, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे मौजूद
Sriganganagaar News: वरिष्ठ नेता बलदेव सिंह बराड़ का राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी का सदस्य निर्वाचित होने पर स्वागत कार्यक्रम आयोजित की गई. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के गढ़ कहलाए जाने वाले विधानसभा क्षेत्र में पूर्व में हो रही कांग्रेस पार्टी की लगातार हार को लेकर कार्यकर्त्ताओं ने अपनी राय रखी.
Sriganganagaar News: रायसिंह नगर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी का सदस्य निर्वाचित होने पर वरिष्ठ नेता बलदेव सिंह बराड़ का आज स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कांग्रेस पार्टी की महिला ब्लॉक अध्यक्ष पार्षद कंचन नायक के नेतृत्व में गांव 23 पीएम भट्ठा कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे उपस्थित नेताओं द्वारा वरिष्ठ नेता बलदेव सिंह बराड़ का स्वागत किया गया. इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं ने अवगत करवाया कि बलदेव सिंह बराड़ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भावना पार्टी वरिष्ठ नेताओं तक पहुंचाएंगे.
कांग्रेस के हार को लेकर के कार्यकर्त्ताओं ने रखी राय
कांग्रेस के गढ़ कहलाए जाने वाले विधानसभा क्षेत्र में पूर्व में हो रही कांग्रेस पार्टी की लगातार हार को लेकर भी कार्यकर्ताओं ने अपनी राय रखी. वरिष्ठ नेता बलदेव सिंह बराड़ ने कहा कि कार्यकर्ताओं की भावनाओं का पार्टी द्वारा सम्मान किया जाएगा उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में पार्टी को मजबूत करने को लेकर फीडबैक पार्टी तक पहुंचाया जाएगा.
यह भी पढ़ें- हिंदू युवक ने मुस्लिम दोस्त संग शुरू की भारत यात्रा,अनूपगढ़ पहुंचे तो ऐसे हुआ स्वागत
ये लोग रहे मौजूद
इस स्वागत कार्यक्रम के दौरान नगरपालिका उपाध्यक्ष हरीश डाबी, पूर्व पार्षद व वरिष्ठ नेता संतलाल मेघवाल, महिला ब्लॉक अध्यक्ष कंचन नायक, पूर्व प्रधान हरजिंदर सिंह बराड़ पूर्व ब्लाक अध्यक्ष लखबीर समरा ,बार संघ उपाध्यक्ष अमरचंद डागला, पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र गोदारा, एडवोकेट रणवीर बिश्नोई, मांगीलाल गोदारा, पूर्व सरपंच लालचंद, सहित काफी संख्या में काग्रेस कार्यकर्ता व नेता उपस्थित रहे इस मौके पर वरिष्ठ नेताओं को गुलदस्ता भेंट में माल्यार्पण कर स्वागत किया गया.
यह भी पढ़ें- श्रीगंगानगर में 14 साल के बच्चे चलने में क्यों है असमर्थ, मुख्यमंत्री से इलाज की क्यों लगाई गुहार, पढ़ें