श्रीगंगानगर जिले में बनेगी 6 करोड़ की लागत सड़कें, CM गहलोत ने वीसी के माध्यम से किया शिलान्यास
Sriganganagar News: राजस्थान सरकार के 2023-24 के बजट वर्ष के दौरान अनूपगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में सड़कों का निर्माण कार्य करवाया जाना है. आज राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और नगरीय विकास एवं आवासन सय्यत शासन विधि न्यास और संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने सड़को के निर्माण कार्यो का शिलान्यास किया.
Sriganganagar News: राजस्थान सरकार के 2023-24 के बजट वर्ष के दौरान अनूपगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में सड़कों का निर्माण कार्य करवाया जाना है. आज राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और नगरीय विकास एवं आवासन सय्यत शासन विधि न्यास और संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने सड़को के निर्माण कार्यो का शिलान्यास किया.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व शांति धारीवाल ने किया शिलान्यास
आज अनूपगढ़ व्यापार मंडल में वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में अनूपगढ़ में 6 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़कों का शिलान्यास किया गया. इस कार्यक्रम में पंचायत समिति प्रधान राधा डागला, पीडब्ल्यूडी के हनुमान रत्नू,अधिशासी अधिकारी संदीप बिश्नोई सहित अन्य अधिकारीगण,जनप्रतिनिधि व आमजन उपस्थित रहे. निर्माण एजेंसी पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन हनुमान रतनु ने बताया कि अनूपगढ़ की आज जिन सड़कों का शिलान्यास किया गया है वह सभी डामर सड़कें हैं.
इन सड़कों को हुआ वर्चुअल शिलान्यास
अधिशासी अधिकारी संदीप ने बताया कि आज 70 लाख की लागत से बनी धानमंडी के गेट से भारत माला रोड, 31.50 लाख की लागत से आर सी 2 सेक्टर से लिंक एरिया वार्ड नंबर 12 तक की सड़क, 92 लाख की लागत से आरसी 3 सेक्टर व लिंक एरिया वार्ड नंबर 12 तक की सड़क,27.50 लाख की लागत से बस स्टैंड से होटल ग्रांड शिवा तक कि सड़क,17 लाख की लागत से मेसी ट्रैक्टर कम्पनी से पुलिस थाने तक की सड़क,23 लाख की लागत से एसबीआई बैंक से चावला मिष्ठान भण्डार तक की सड़क तक.
ये भी पढ़ें- कोटा के लोगों को पासपोर्ट के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान, ओम बिरला के पहल पर पासपोर्ट सेवा केंद्र प्रारंभ
इसके बाद 41 लाख की लागत से डीएसपी ऑफिस से दुर्गा मंदिर तक की सड़क, 44 लाख की लागत से भारतमाला से रीको लिंक क्षेत्र तक, 23.50 लाख की लागत से रामगोपाल के घर से गुरुद्वारा तक, 61 लाख की लागत से गीता चौक से ग़ढ़ तक की सड़क, 50 लाख की लागत से कनॉट पैलेस चौक से सुखजीत सोखी के घर तक, 31.50 लाख की लागत से पीडब्ल्यूडी के क्वाटर से जलदाय विभाग तक, 25 लाख की लागत से अम्बिका ट्रेवल्स से चहल मेडिकल तक, 50 लाख की लागत से भगत सिंह चौक से वेयर हाउस तक,13 लाख की लागत से सुखजीत सोखी के घर से मिट्ठू सिंह के घर तक सड़क का निर्माण कार्यो का आज शिलान्यास किया गया है. पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन ने बताया कि शीघ्र ही इन सभी सड़कों का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा.
ये रहे मंचासीन
आज कार्यक्रम में पंचायत समिति प्रधान राधा डागला,एक्सईएन हनुमान रतनू, एईएन अजयराज,अधिशाषी अधिकारी संदीप बिश्नोई,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेतराम ज्याणी,पालिका उपाध्यक्ष सतपाल मुंजाल,नेता प्रतिपक्ष दीपक गोयल,किसान नेता प्रकाश सिंह जोसन,पार्षद परमजीत कौर,पूर्व पार्षद सुखजीत सिंह मंचासीन रहे. जेईएन किरण अग्रवाल,जेईएन मनफूल राम,एआरआई बबीता शर्मा, सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.