sriganganar News: अनूपगढ़ में एक शख्स ने उठाया जानलेवा कदम. मृतक पवन सत्या के भाई विजय कुमार ने इसकी सूचना अनूपगढ़ पुलिस थाने में दी. सूचना मिलने पर एसआई भोलाराम मौके पर पहुंचे और शव को परिजनों की मदद से फंदे से नीचे उतार कर राजकीय चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवाया है.एसआई भोला राम ने बताया कि मृतक की पत्नी को इसकी सूचना दे दी गई है, उनके आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा, आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मृतक पवन सेतिया(45) पुत्र छगनलाल के भतीजे निशान(25) पुत्र विजय कुमार ने बताया कि मृतक पवन सेठिया की पत्नी पिंकी अपने 24 वर्षीय बेटे नवीन और 16 वर्षीय बेटी सिमरन के साथ लगभग डेढ़ महीने पहले अपने मायके श्रीगंगानगर गई हुई थी.निशान ने बताया कि मृतक पवन की पत्नी मायके किन कारणों से गई है, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. तब से पवन सेतिया घर पर अकेला ही रहता था.


निशान ने बताया कि पवन प्रतिदिन उनके घर उनकी दादी से मिलने के लिए भी आया करता था.आज सुबह जब पवन सेतिया उसकी दादी से मिलने नहीं आया तो वह पवन सेतिया के घर उसे देखने के लिए गया. निशान ने बताया कि जब उनके घर पहुंचा तो देखा कि कमरे का दरवाजा ढका हुआ है। जब उसने दरवाजा खोला तो पवन सेतिया पंखे पर रस्सी के फंदे से झूल रहा था.


निशान ने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी. सूचना मिलने पर निशान के परिजन भी मौका में पहुंच गए और इसकी सूचना अनूपगढ़ पुलिस थाने में दी सूचना मिलने पर एसआई भोलाराम मौके पर पहुंचे.


एसआई भोला राम ने बताया कि मौके पर पहुंचकर पुलिस के द्वारा पूरे कमरे की तलाशी ली गई मगर किसी भी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. उन्होंने बताया कि परिजनों की मदद से शव को फंदे से नीचे उतारा गया और अनूपगढ़ के राजकीय चिकित्सालय मे ले गए. जहां चिकित्सकों ने पवन सेतिया को मृत घोषित कर दिया.


शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है.एसआई भोलाराम ने बताया कि मृतक की पत्नी को इसकी सूचना दे दी गई है, उनके आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.उन्होंने बताया कि पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.


रिपोर्टर- कुलदीप गोयल


ये भी पढ़ें- जयपुर में होगी G 20 की बड़ी बैठक, अमेरिका, ब्रिटेन,चीन,कनाडा के प्रतिनिधि होंगे शामिल