Suratgarh, Sri Ganganagar: बीकानेर नेशनल हाईवे पर आज डीजल के खाली चलते टैंकर में आग लग गई. गनीमत रही कि इस हादसे में को जनहानि नहीं हुई. हालांकि डीजल के टैंकर का केबिन जल कर खाक हो गया. जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर सूरतगढ़-बीकानेर नेशनल हाईवे पर 15 कट पुल के निकट डीजल के खाली चलते टैंकर में आग लग गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चालक ने इंजन से धुंआ उठता देख टैंकर को सड़क किनारे रोक दिया और केबिन से नीचे कूद कर अपनी जान बचाई. इस हादसे में कैंटर का केबिन पूरी तरह जल गया. कैंटर खाली होने से बड़ा हादसा होने से बच गया. अगर कैंटर में डीजल भरा होता तो बड़ा हादसा हो सकता था. आग लगने का कारण इंजन में शॉट सर्किट होना बताया जा रहा है. 


Reporter- Kuldeep Goyal


यह भी पढ़ें - राजस्थान के इस जिले में भू-माफिया ने हथिया ली नरसिंह भगवान की जमीन,थाने पहुंचे लोग


यह भी पढ़ें - कुक-हेल्परों की चेतावनी- मांग ना मानीं तो राजस्थान की पोषाहार व्यवस्था कर देंगे ठप