Sriganganagar News: श्रीगंगानगर जिले में 13 से 15 अप्रैल तक ऑरेंज अलर्ट,ओलावृष्टि होने की संभावना
Sriganganagar News: श्रीगंगानगर जिले में 13 से 15 अप्रैल तक ऑरेंज अलर्ट है, श्री गंगानगर जिला कलक्टर लोकबंधु ने समस्त SDM और तहसीलदारों को निर्देशित किया गया है,ओलावृष्टि होने की भी संभावना है.
Sriganganagar News: श्रीगंगानगर जिले में 13 से 15 अप्रैल तक ऑरेंज अलर्ट को लेकर जिला प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है,जिले के कई हिस्सों में मेघगर्जन,तेज आंधी बारिश,ओलावृष्टि होने की संभावना को देखते हुए श्री गंगानगर जिला कलक्टर लोकबंधु ने समस्त SDM और तहसीलदारों को निर्देशित किया गया है,
सुरक्षित जगहों पर ले जाने की अपील की
साथ ही पटवारी और एल.आर किसानों की फसलों की सुरक्षित भंडारन की व्यवस्था करवाने के लिए निर्देशित किया है.वहीं, जिला प्रशासन ने किसानों को संभलने के साथ ही खेतों में खुले में पड़ी फसलों को सुरक्षित जगहों पर ले जाने की अपील की है,जिला प्रशासन ने कृषि उपज मंडी समिति सचिवों को निर्देश देते हुए कहा धानमंडियों में खुले में पड़े जगह-जगह अनाज व जिंसों को सुरक्षित भंडारन करने की व्यवस्था करवाने को कहा है.
वहीं, गजसिंहपुर,पदमपुर, रिडमलसर,बींझबायला क्षेत्र में भारी अलर्ट को लेकर पदमपुर एसडीएम ने खुले में पड़ी कृषि जिंसों की सार संभाल के आदेश दिए हैं,पदमपुर उपखंड अधिकारी संदीप कुमार ने विभिन्न कृषि मंडियों के सचिवों को काश्तकारों की खुले में पड़ी कृषि जिंसों को सुरक्षित स्थान पर रखवाने के निर्देश जारी किए हैं.
फसलों को भी सुरक्षित रखने की बात कही गई है
आदेश में लिखा गया है कि आगामी दिनों में मौसम खराब होने की संभावना है,तेज बरसात में तेज हवाएं तूफान की भी संभावना व्यक्त की गई है, कृषि मंडियों में खुले में पड़ी कृषि जिंसों को सुरक्षित रखवा दिया जाए,आदेश में तेज बरसात में तेज हवाएं तूफान आने की संभावना को देखते हुए खेतों में खुले में पड़ी फसलों को भी सुरक्षित रखने की बात कही गई है, प्रशासन की अपील और मौसम अलर्ट के बाद किसानों को चिंता खाने लगी है , ऐसे में किसान अपने फसलों को इकट्ठा करने में जुटे हैं.