Rajasthan live News: गृह मंत्री अमित शाह 13 अप्रैल को खैरथल में भरेंगे हूंकार, विपक्ष को देंगे करारा जवाब
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2200237

Rajasthan live News: गृह मंत्री अमित शाह 13 अप्रैल को खैरथल में भरेंगे हूंकार, विपक्ष को देंगे करारा जवाब

Rajasthan live News, 12 April 2024: राजस्थान लोकसभा चुनाव का चुनावी समर जारी है, बीजेपी-कांग्रेस दोनों दल एक दूसरे को सियासी पटखनी देने की फिराक में हैं, वहीं दौसा में पीएम मोदी के विशाल रोड शो के बाद 13 अप्रैल को खेरथल में गृहमंत्री अमित शाह हुंकार भरेंगे.  

 

Rajasthan live News
LIVE Blog

Rajasthan live News in hindi, 12 April 2024: राजस्थान में तापमान के साथ ही चुनावी सरगर्मी भी बढ़ती जा रही है. लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान के लिए अब महज एक सप्ताह ही शेष बचे हैं. ऐसे में पार्टी प्रचारक जनता को लुभाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाह रहे हैं. बीजेपी-कांग्रेस दोनों दल एक दूसरे को सियासी पटखनी देने की फिराक में हैं, वहीं दौसा में पीएम मोदी के विशाल रोड शो के बाद 13 अप्रैल को खेरथल में गृहमंत्री अमित शाह हुंकार भरेंगे.  राजस्थान में आज क्या कुछ खास हो रहा है, जानने के लिए Zee Rajasthan live पर पढ़िए आज की बड़ी खबरें...

Lok Sabha Chunav Live Updates और Rajasthan Local News से जुड़ी अधिक खबरों के लिए जी राजस्थान से जुड़े रहें.

12 April 2024
23:44 PM
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल आएंगे अलवर 
अलवर के हरसौली में जनसभा को संबोधित करेंगे 
शाह का हरसौली के तिनकरूड़ी फार्म हाऊस  के सामने  सभा स्थल 
दोपहर 3 बजे पहुंचेगे
 सभा के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नोएडा के लिए रवाना होंगे
 
22:37 PM

 दौसा से भाजपा के कन्हैयालाल मीणा ने 22.13लाख किये खर्च
दौसा से कांग्रेस के मुरारी लाल मीणा ने खर्च किए 14.69लाख।
 भरतपुर से बीजेपी के रामस्वरूप कोहली ने खर्च किए 49.51लाख
 भरतपुर से कांग्रेस की संजना जाटव ने खर्च किए 7.21 लाख
करौली धौलपुर से भाजपा की इंदु देवी ने खर्च किए 10.88लाख
करौली धौलपुर से कांग्रेस के भजन लाल जाटव ने खर्च किए 4.63लाख

22:27 PM

जयपुर - जयपुर लोकसभा चुनाव 2024 प्रत्याशियों के खर्च का लेखा-जोखा
 कांग्रेस से आगे भाजपा प्रत्याशी खर्च में अव्वल 
श्रीगंगानगर से कांग्रेस की कुलदीप इंदौर ने 22.48 लाख किये खर्च
 जबकि गंगानगर से भाजपा की प्रियंका ने 29.50 लाख किए खर्च
 बीकानेर से भाजपा के अर्जुन राम मेघवाल ने 28.34 लाख किये खर्च
 जबकि बीकानेर से कांग्रेस के गोविंदराम मेघवाल ने 24.79लाख किये खर्च
 झुंझुनू से कांग्रेस के विजेंद्र ओला ने 16.30लाख किये खर्च 
जबकि झुंझुनू से भाजपा के शुभकरण चौधरी ने 38.46 लाख किये खर्च

22:17 PM

14 अप्रैल को प्रियंका गांधी का राजस्थान दौरा 
 जालोर में भीनमाल में वैभव गहलोत के समर्थन में करेंगी जनसभा
 15 अप्रैल को अलवर और दौसा में होगा प्रियंका का दौरा
अलवर में होगा प्रियंका गांधी का रोड शो
 दौसा के बांदीकुई में 3 बजे मुरारी लाल मीणा के समर्थन में करेंगी सभा

22:07 PM

जयपुर-कांग्रेस कैंपेन कमेटी की मीटिंग में फैसले 
कांग्रेस हर जिले में चुनावी प्रचार करेगी तेज, 
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, बीजेपी की कैम्पनिंग का जवाब 
कांग्रेस कैम्पनिंग से देगी 
अबकी बार परिणाम चोकाने वाले होंगे

21:05 PM

जयपुर- पीसीसी वॉर रूम में कांग्रेस कैंपेनिंग कमेटी की बैठक जारी
 कैंपेनिंग कमेटी के चैयरमैन अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हो रही है बैठक
 बैठक में पीसीसी प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, 
अर्जुन बामनिया, शकुंतला रावत, राजकुमार शर्मा, ममता भूपेश, इंदिरा मीणा मौजूद

 

20:55 PM

भरतपुर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ रहे पुरुषोत्तम लाल
मैथ्स और कैमिस्ट्री में एमएससी कर चुके हैं संत पुरुषोत्तम
बाबा पुरुषोत्तम के पास 2 लाख 84 हजार रुपए मूल्य का एक ट्रैक्टर
रूपवास आश्रम के महंत पुरुषोत्तम की 8.71 लाख अचल सम्पत्ति
हालांकि बाबा पुरुषोत्तम पर 2 लाख 20 हजार रुपए का कर्ज भी

20:45 PM

 एक गौशाला सहित करीब 27 लाख रुपए उधारी दिए हुए
 26 लाख 68 हजार मूल्य की इनोवा क्रिस्टा के हैं मालिक
 कैनरा बैंक से 9 लाख 12 हजार रुपए का वाहन लोन लिया हुआ 
इसके अलावा कई लोगों से करीब 38 लाख रुपए उधार लिए हुए

20:30 PM

चुनाव में करोड़पति संत! 
लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों में संत-महंतों की सम्पत्ति।
 सीकर सीट से भाजपा प्रत्याशी स्वामी सुमेधानंद सरस्वती मैदान में।
 दर्शन आचार्य उपाधि प्राप्त सुमेधानंद के पास 62.80 लाख चल सम्पत्ति।

19:56 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे दिल्ली
भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से पहुंचे दिल्ली
जयपुर एयरपोर्ट से रवाना होकर दिल्ली पहुंचे पीएम मोदी
इससे पहले वायुसेना के 3 हेलीकॉप्टर से जयपुर आए थे पीएम

16:53 PM

Lok Sabha Chunav 2024 Live: दौसा में पीएम मोदी का रोड शो शुरू. रोड के दोनों तरफ मोदी को चाहने वालों कि उमड़ी भीड़. मोदी-मोदी की हो रही गूंज. पीएम मोदी के साथ रथ में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी मौजूद हैं. 

 

16:39 PM

 मोदी को देखने के लिए लोगों में उत्साह
Lok Sabha Chunav 2024 Live: मोदी को नजदीक से देखने के लिए लोग उत्साहित हैं. रोड शो मार्ग गूंजा मोदी के जयकारों से. स्थानीय लोकगीतों के माध्यम से होगा मोदी का स्वागत. पद दंगल गायक कलाकार दे रहे प्रस्तुतियां. सुरक्षा एजेंसियां भी हुई अलर्ट. रोड शो मार्ग दोनों तरफ से बेरीकेट. लेकिन लोग महज दस फीट की दूरी से देख सकेंगे मोदी को.ऐसा पहली बार जब कोई प्रधानमंत्री दौसा में कर रहे रोड शो. सवा किलोमीटर रोड शो मार्ग लोगो से भरा हुआ खचाखच

 

15:39 PM

दौसा में पहली बार कोई प्रधानमंत्री आ रहा है
Rajasthan news: पीएम मोदी के रोड शो को लेकर बोले मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि दौसा की धरती पर पहली बार कोई प्रधानमंत्री आ रहा है.पीएम मोदी के आने से वोटों का तूफान नहीं ,सुनामी आती है.दौसा में कन्हैयालाल की जीत निश्चित है.कांग्रेस के कई सांसद जीत चुके, लेकिन पीएम को नहीं ला सकें.मोदी के पक्ष में है हवा. सबने 36 कौम के साथ मिलकर बीजेपी को जिताने का संकल्प लिया.

कुछ देर बाद शुरू होगा पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो. गांधी सर्किल से गुप्तेश्वर दरवाजे तक होगा रोड शो. गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ शुरू करेंगे रोड शो. मोदी को देखने बड़ी तादाद में पहुंचे लोग. मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ,राज्यवर्धन राठौड़ ,सांसद जसकोर मीणा सहित कई नेता पहुंचे. 1300 मीटर का रोड शो तीस मिनट में करेंगे पूरा.

15:02 PM

पीएम के रोड शो का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
Rajasthan news: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो दौसा में करीब 1 घंटे तक चलेगा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे रोड शो. पीएम मोदी के रोड शो का मिनट टू मिनट कार्यक्रम कुछ ऐसा है. पीएम मोदी 4:10 बजे विशेष विमान से पहुंचेंगे जयपुर एयरपोर्ट. जयपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए 4.35 बजे पहुंचेंगे दौसा हेलीपैड. करीब 4.45 बजे पुराना बस स्टैंड, दौसा पहुंचेंगे. पीएम मोदी इसके बाद 4.45 से 5. 45 बजे तक पीएम मोदी निकलेंगे रोड शो के लिए. शाम 6 बजे दोसा हेलीपैड से जयपुर के लिए रवाना होंगे. 6.30 बजे पीएम मोदी हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. इसके 5 मिनट बाद जयपुर हवाई अड्डा से 6.35 बजे वायुसेना के प्लेन से दिल्ली रवाना होंगे.

 

14:57 PM

26 जून को कमल का फूल खिलना चाहिए
Lok Sabha Chunav 2024 Live: पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल में कश्मीर के लोगों को विदेशों से भारत लाकर जैसलमेर में रखा. ये है मेरा राजस्थान. कांग्रेस को एक बार फिर सबक सिखाना है. देश में राम मंदिर निर्माण के पावन काम का भी विरोध किया. रामनवमीं पर शोभायात्रा में पत्थर बाजों का समर्थन करती है. राजस्थान से कांग्रेस की सभी सीटों पर जमानत जानी चाहिए. आपको मोदी की गारंटी पर भरोसा करना. इसलिए आपसे आशीर्वाद लेने आया हूं. 26 जून को सुबह-सुबह ही कमल का फूल खिलना चाहिए. पीएम ने जनता से कहा- मेरा काम करोगे, घर-घर जाकर लोगों को मेरा प्रणाम पहुंचा देना.

 

14:48 PM

आपके सपने ही मेरा संकल्प हैं
Lok Sabha Chunav 2024 Live: पीएम ने कहा कि मोदी अमेरिका गया तो वाइट् हाउस में भी मेरे लिए मोटे अनाज का भोज रखा.मोदी आपके सुख दुख में भी आपके साथ हैं.आपके सपने ही मेरा संकल्प हैं.विपक्ष सविधान के नाम पर झूठ बोल रही हैं.कांग्रेस ने बाबा साहेब को चुनाव हरवाया,भारत रत्न नहीं मिलने दिया, इमरजेंसी लगा कर कर संविधान खत्म करने की कोशिश की.हम लोग सविधान दिवस मना रहे हैं.कांग्रेस ने सविधान दिवस का विरोध किया.देश कांग्रेस को सजा देना चाहता है.सविधान का सवाल है तो बाबा साहब खुद आ जाये तो भी सविधान खत्म नहीं कर सकते.सविधान ही  हमारा गीता रामायण बाइबल है.

 

14:45 PM

Rajasthan live News: बाड़मेर में 72 हजार करोड़ की रिफाइनरी शुरू होने जा रही हैं.तीसरे कार्यकाल में रिफाइनरी का उदघाटन करने आऊंगा.इस चुनाव का धन्यवाद ज्ञापन भी करूंगा.2001 में भूकंप के बाद गुजरात के लोगों ने मुझे मौका दिया.आज कच्छ जिला देश सबसे तेजी से विकास कर रहा है.कांग्रेस सरकार ने एयरपोर्ट को नही बनाने दिया.आदिवासी समाज के बच्चों के लिए स्कूल खोल रहे हैं.किसानों को भी उनके खातों में पैसे भेज रहे हैं.किसानों की आय बढ़े इसलिए मोटे अनाज को अब अन्नश्री आनाज कहते हैं.

- पीएम मोदी

14:34 PM

Rajasthan Lok Sabha Chunav News Live: भजनलाल सरकार ने 100 दिन में ERCP को लागू करवाया. हरियाणा से समझौता भी हो गया.राजस्थान के हर घर पानी पहुचाये.कांग्रेस के लोग देश के सीमावर्ती गांवों को आखिरी गांव कहते हैं.सीमावर्ती जिलों को विकास से दूर रखा.हम सीमावर्ती इलाकों व गांवों को देश का प्रथम गांव मानते हैं.हमारे यहां इन गांवों से देश शुरू होता हैं.4 करोड़ पीएम आवास दे रहे है.बाड़मेर पौने दो लाख लोगों को पीएम आवास का लाभ मिला है.

- पीएम मोदी

14:28 PM

ये वीरो की धरती है
Lok Sabha Chunav 2024 Live: पीएम ने कहा कि ये वीरो की धरती है.रेगिस्तान के धोरों में गर्मी अच्छे-अच्छे लोगों का दम तोड़ देती है.आपका एक-एक वोट विकसित भारत की नींव को मजबूत करेगी.ये चुनाव दल का नही देश का चुनाव है.4 जून 400 पार.मालाणी की यही पुकार अबकी बार 400 पार के नारे भी लगवाए. पीएम ने कहा कि बाड़मेर स्वर्गीय जसवंत सिंह जसोल की धरती है.पहले से भी ज्यादा वोटों से भाजपा को जितायेगी.कांग्रेस ने एक भी समस्या का सम्पूर्ण समाधान नहीं किया.कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान को पानी के लिए प्यासा रखा.

 

14:25 PM

पीएम मोदी का संबोधन शुरू. कहा ये जनसैलाब बताता है, कि बाड़मेर की जनता बीजेपी को भरपूर आशीर्वाद देने का संकल्प लेगी.

 

14:24 PM

बाड़मेर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का संबोधन शुरू

सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है. देश में स्वास्थ्य सेवाओं का विकास हुआ है. 15 नए एम्स, 319 नये मेडिकल कॉलेज खोले गए. देश भर में आमजन को सस्ती दवाओं के केंद्र खोले जा रहे है. रक्षा के क्षेत्र में देश आत्मनिर्भर होता जा रहा है. आईएनएस विक्रांत,तेजस,ब्रम्होस मिसाइल भी देश में बन रहे हैं. सीएम ने कहा कि भारत दुनिया मे तेजी बढ़ती अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा है. आधारभूत ढांचा तेजी से विकसित हो रहा हैं. भारत मालाओं की हाईवे पर फाइटर प्लेन उतर रहे हैं.

 
14:10 PM

Lok Sabha Chunav 2024 Live: पीएम मोदी बाड़मेर में आयोजित भाजपा की विजय शंखनाद रैली के मंच पर पहुंच चुके हैं. 

14:07 PM

बाड़मेर में भाजपा की विजय शंखनाद रैली का आयोजन 
Rajasthan Lok Sabha Chunav News Live: सीएम भजनलाल शर्मा रैली में पहुंच चुके हैं. कुछ ही देर में पीएम मोदी भी सभा स्थल पहुचेंगे. उत्तरलाई एयरबेस से सभा स्थल के पीएम मोदी रवाना हो चुके हैं.  

 

13:59 PM

मंत्री दिलावर का सीकर दौरा 
Rajasthan News Live: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर कल सीकर दौरे पर रहेंगे. मंत्री दिलावर अनुसूचित जाति एवं जनजाति सम्मेलन में भाग लेंगे. जिले के श्रीमाधोपुर, दांतारामगढ़ के बाय, लक्ष्मणगढ़ व सीकर में सम्मेलन को संबोधित करेंगे. शिक्षा मंत्री का समाज की ओर से नागरिक अभिनंदन किया जाएगा. इस संबंध में भाजपा नेता भंवरलाल वर्मा ने जानकारी दी.

13:34 PM

भगवा रंग में रंगे मानवेंद्र सिंह जसोल

Lok Sabha Chunav 2024 Live: मानवेन्द्र सिंह जसोल ने भाजपा जॉइन कर ली. मंत्री जोराराम कुमावत, केके विश्नोई, राज्यसभा सांसद मदन राठौड़, प्रत्याशी कैलाश चौधरी ने भाजपा जॉइन मानवेंद्र को करवाई.

 
13:17 PM

भाजपा की बाड़मेर में विजय शंखनाद रैली
Rajasthan Chunav News Live: बाड़मेर में आज पीएम मोदी विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. रिटायर्ड IAS व पूर्व RPSC चेयरमैन ललित के पंवार ने भाजपा जॉइन कर ली है. मंत्री जोराराम कुमावत, राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ सहित भाजपा नेताओं ने दुप्पटा पहना कर भाजपा जॉइन करवाई. 

13:05 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज बाड़मेर दौरा

Lok Sabha Chunav 2024 Live: पीएम मोदी के दौरे से पहले बाड़मेर वासियों ने X पर थार मांगे जबाब का ट्रेडिंग चलाया. रोजगार, गुजरात रेल लाइन, सूखा बंदरगाह, टूरिज्म, थार एक्सप्रेस को लेकर ट्रेंडिंग चलाया जा रहा है.

 
12:46 PM

केकड़ी में मातृशक्ति सम्मेलन 
Rajasthan News Live: केकड़ी में आज मातृशक्ति सम्मेलन आयोजित होगा. कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी मुख्य अतिथि होंगी. नीलम मैरिज गार्डन में कार्यक्रम आयोजित होगा. 

12:22 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे जयपुर 
Rajasthan Lok Sabha Chunav News Live: बाड़मेर से वायुसेना के विमान से पीएम मोदी जयपुर आएंगे. शाम 4 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. एयरपोर्ट के अंदर से हेलीकॉप्टर से दौसा के लिए रवाना होंगे. दौसा में PM मोदी का रोड शो प्रस्तावित है. 

12:02 PM

गृहमंत्री अमित शाह का जयपुर में रोड शो 
Lok Sabha Chunav 2024 Live: जयपुर शहर के चारदीवारी क्षेत्र में 15 अप्रैल को गृह मंत्री अमित शाह का रोड शो होगा. पार्टी नेता रोड शो की तैयारी में जुटे हैं. बड़ी चौपड़ से सांगानेरी गेट-बापू बाजार में रोड शो होगा. 

11:50 AM

रंधावा, डोटासरा, जूली, जितेन्द्र आज अलवर ग्रामीण में
Rajasthan Chunav News Live: प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और जितेंद्र सिंह आज अलवर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में सभा करेंगे.  अलवर ग्रामीण के मालाखेड़ा में सुबह 11 बजे सभा होगी. शाम को 6 बजे कांग्रेस कैंपेन कमेटी की बैठक भी होगी. रंधावा, डोटासरा, जूली और जितेन्द्र सिंह कैम्पेन कमेटी में शामिल हैं. 

 

11:17 AM

बीजेपी में होगी नई जॉइनिंग
Rajasthan News Live: महंत निर्मलदास महाराज और ललित के. पंवार बीजेपी में शामिल होंगे.  

11:14 AM

पीएम नरेंद्र मोदी का आज दौसा में रोड शो 
Rajasthan News Hindi Live: दौसा में आज पीएम नरेंद्र मोदी रोड शो करेंगे. इस दौरान भाजपा के पक्ष में वोट की अपील करेंगे. गांधी सर्किल से गुप्तेश्वर सर्किल तक रोड शो करेंगे. 1300 मीटर लंबा रोड शो तीस मिनट में पूरा करेंगे. रोड शो मार्ग को दोनों तरफ से बेरीकेटेड किया गया है. वहीं, यातायात व्यवस्था को भी डायवर्ट किया गया है. जयपुर दिल्ली जाने वाले दिल्ली एक्सप्रेस वे से जा सकेंगे. सुरक्षा के लिहाज से कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. दौसा शहर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की निगाह में है.

10:28 AM

पीएम मोदी का आज बाड़मेर-दौसा का दौरा 
Lok Sabha Chunav 2024 Live: सीएम भजनलाल शर्मा ने पीएम के दौरे को लेकर कहा कि पीएम का आना समाधान की गारंटी है. राजस्थान में पानी का पहला मिशन है . बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर तक पानी पहुंचा है. देश के पीएम नरेंद्र मोदी को हर तबके की समस्याओं का पता है. इन समस्याओं के समाधान की गारंटी पीएम मोदी दे सकते हैं. 

09:57 AM

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर 
Rajasthan Weather Update: साल के शुरुआत से ही प्रदेश से एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ गुजर रहे हैं, जिसके चलते प्रदेश के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. मौसम विज्ञान केंद्र ने अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इन सभी जिलों में मेघ गर्जन तेज हवा के साथ बरसात होने की संभावना है. 13 और 14 अप्रैल को प्रदेश से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ गुजरेगा, जिससे मौसम में बड़ा बदलाव होगा. प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश होगी, जिससे तापमान में गिरावट की संभावना है. 

 

09:24 AM

मानवेंद्र सिंह जसोल की घर वापसी
Rajasthan Lok Sabha Chunav News Live: मानवेंद्र सिंह जसोल की आज घर वापसी होगी. बाड़मेर में पीएम मोदी के मंच पर मानवेन्द्र सिंह फिर से बीजेपी ज्वाइन करेंगे. मानवेन्द्र पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के पुत्र हैं. मानवेंद्र बाड़मेर-जैसलमेर से सांसद और शिव से विधायक रहे हैं. 

 

08:55 AM

पीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद 
Rajasthan Lok Sabha Chunav News Live: बाड़मेर मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा होगी. पीएम मोदी 1:00 उत्तरलाई एयरबेस पहुंचेंगे. उत्तरलाई से सड़क मार्ग के जरिए सभा स्थल पहुंचेंगे. पीएम की जनसभा के लिए करीब एक दर्जन आईपीएस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. पीएम की सभा में 1500 से अधिक जवान तैनात रहेंगे. पीएम की सभा में कई नेताओं की भाजपा में जॉइनिंग होगी. 

08:17 AM

गृहमंत्री अमित शाह का राजस्थान दौरा
Rajasthan Chunav News Live: प्रधानमंत्री के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल से राजस्थान में चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे. अमित शाह 13 अप्रैल अलवर और 14 अप्रैल को बीकानेर में जनसभा करेंगे. शाह 16 और 17 अप्रैल फिर राजस्थान के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान 16 को जयपुर में अमित शाह का रोड शो हो सकता है. वहीं, इसके अगले दिन जयपुर में ही पार्टी की चुनावी तैयारियों को लेकर बैठक प्रस्तावित है. इसके बाद इसी दिन अमित शाह का नागौर दौरे भी प्रस्तावित है. वहीं, 22 अप्रैल को प्रधानमंत्री की जोधपुर में जनसभा प्रस्तावित है. 

07:55 AM

भाजपा ने मिशन 25 में उतारे दिग्गज नेता  
Rajasthan News Live: पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड झुंझुनूं, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया चूरू, सांसद चुन्नी लाल गरासिया बांसवाडा, मंत्री मंजू बाघमार जायल नागौर, पूर्व मंत्री प्रभू लाल सैनी दौसा मंत्री सुमित जी गोदारा बीकानेर, श्रीगंगानगर, विधायक कुलदीप धनकड विधायक बानसूर, मंत्री हीरा लाल  नागर सांगोद में जनसंपर्क करेंगे.  

07:21 AM

बीजेपी के दिग्गज नेता चुनाव प्रचार के लिए उतरे मैदान में
Lok Sabha Chunav 2024 Live: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी बडी सादड़ी में जनसंपर्क करेंगे. उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी केकड़ी में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगी. उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा चूरू और मिठड़ी में सामाजिक सम्मेलन करेंगे. मंत्री डॉ. किरोडी लाल दौसा में प्रधानमंत्री के साथ रोड शो में रहेंगे. 

06:57 AM

Lok Sabha Chunav 2024 Live: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज सुबह 11:30 बजे जयपुर से बाड़मेर रवाना होंगे. दोपहर 1:30-3:30 आदर्श स्टेडियम बाड़मेर में जनसभा को संबोधित करेंगे. शाम 4 बजे बाड़मेर से गंगानगर रवाना होंगे. शाम 5:55-6:55 पुरानी धान मंडी, सूरतगढ़ , गंगानगर में जनसभा करेंगे. इसके बाद शाम 7 बजे गंगानगर से हनुमानगढ़ रवाना होंगे. शाम 7:55-8:55 हनुमानगढ़ में रोड शो करेंगे.

06:38 AM

Rajasthan Lok Sabha Chunav News Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मरुधरा में गुरुवार से दो दिवसीय दौरे पर हैं. आज पीएम मोदी बाड़मेर में भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में सुबह 11:30 बजे सभा को सम्बोधित करेंगे. इसके बाद शाम 5 बजे दौसा में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन मे रोड शो करेंगे. 

Trending news