Suratgarh: श्रीगंगानगर के सूरतगढ थर्मल पावर प्लांट में 5 नम्बर इकाई में अचानक ट्यूब लीकेज होने से खराबी आ गयी. जिसके चलते 250 मेगावाट की ये इकाई बन्द हो गई.  ये खराबी बॉयलर के ट्यूब में हुई. इसके बाद मंगलवार दोपहर 12 बजे दूसरी परियोजना की 8 नम्बर की इकाई भी बन्द हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार सूरतगढ़ थर्मल की 5 नम्बर ईकाई में अल सुबह ट्यूब लीकेज हो गया था. जिसके चलते इकाई को बन्द करना पड़ा. सब क्रिटिकल की 6 नम्बर इकाई भी बन्द है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: प्रतापगढ़ में सड़कों पर आफत की सफेद चादर, बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि ने बढ़ाई किसानों की चिंता


इसके अलावा सब क्रिटिकल की इकाई नम्बर 3 और 4 के सायल में भी खराबी के चलते मैन्युल कार्य किया जा रहा है. थर्मल में तकनीकी कर्मचारी और अधिकारी एकदम से व्यस्त नजर आ रहे हैं. थर्मल की विभिन्न इकाइयों में एक साथ खराबी आने से विद्युत उत्पादन भी प्रभावित होता है. बार बार की खराबी आने से विद्युत उत्पादन की लागत भी बढ़ जाती है. इस समस्या पर थर्मल प्रबंधन को गम्भीरता से विचार करना लाजमी हो गया है.


ये भी पढ़ें: आयकर विभाग के शिकंजे में अब राजस्थान का ब्लैक ग्रेनाइट कारोबारी, अबतक लाखों रूपये जब्त


सुपर क्रिटिकल की 8 नम्बर इकाई में कंट्रोल वाल्व ऑपरेट नहीं हुई
सुपर क्रिटिकल की इकाई नम्बर 8 में मंगलवार दोपहर को स्टीमलाइन के कंट्रोल वाल्व ऑटोमेटिक ऑपरेट हो गए. कंट्रोल वाल्व ओपन होने से ये यूनिट ट्रिप हो गई. बुधवार देर रात तक इसके शुरू होने की संभावना है. कंट्रोल वाल्व के ऑपरेट होने की अधिकारी जांच कर रहे हैं कि ये वाल्व किसी लापरवाही से या भूलवश ऑपरेट हुआ है या किसी अन्य वजह से, इसकी जांच के बाद ही ये साफ हो पायेगा कि कंट्रोल वाल्व कैसे ऑपरेट हुए.


यूनिट 6 भी 24 घण्टे रहेगी बन्द
थर्मल परियोजना के प्रथम चरण की इकाई नम्बर 6 भी सोमवार रात को बन्द हो गयी. इसके बन्द होने का कारण यूनिट के कोयला पिसाई सिस्टम में खराबी को बताया जा रहा है. इसके 24 घन्टे में शुरू होने की संभावना व्यक्त की जा रही है.


यूनिट नम्बर 5 के बॉयलर के ट्यूब में लीकेज
बॉयलर में ट्यूब लीकेज के चलते सब क्रिटिकल की 5 नम्बर इकाई में अचानक ट्यूब लीकेज होने से विद्युत उत्पादन बन्द हो गया. जिसके कारण 250 मेगावाट की यह इकाई बन्द हो गई. इस ईकाई में अल सुबह ट्यूब लीकेज हो गई जिसके चलते इस इकाई को 40 घण्टे का शटडाउन लिया गया.


मंगलवार को हुई 3 इकाइयां बन्द
सूरतगढ़ थर्मल प्लांट की प्रथम इकाई में शाम 6 बजे 200, द्वितीय में 228, तृतीय में 223, चतुर्थ में 227, इकाई नम्बर 5, 6 और 8 बंद थी. इकाई नम्बर 7 में 600 मेगावाट तीन इकाइयों के बन्द होने की वजह से 2820 मेगावाट क्षमता के प्लांट में लगभग उत्पादन की क्षमता घट कर 1480 मेगावाट रह गई. इससे पहले बन्द पड़ी तीन नंबर इकाई से सुबह 6 बजे ही उत्पादन शुरू हुआ. इसके बाद 6 नंबर इकाई सुबह 7 बजे बंद हुई और 5 और 8 नंबर इकाई दोपहर 12 बजे बंद हो गयी.


रिपोर्टर-कुलदीप गोयल