`दी कश्मीर फाइल्स` फिल्म को लेकर थिएटर में हंगामा, लोगों का आरोप जानबूझकर की गयी बदइंतजामी
फिल्म देखने आये लोगों ने सिनेमा प्रबंधन पर `दी कश्मीर फाइल्स` फिल्म के दर्शकों के साथ जानबूझकर सौतेला व्यवहार करने के आरोप लगाए.
Shriganga Nagar: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के CGR सिनेमा में "दी कश्मीर फाइल्स" फिल्म देखने गए दर्शकों को सिनेमा प्रबंधन की बद इंतजामी का सामना करना पड़ा. "दी कश्मीर फाइल्स" फिल्म देखने गए दर्शकों के लिए सिनेमा प्रबंधन की तरफ से ना तो एसी का इंतेजाम किया गया था और ना ही कूलर या पंखे ही थिएटर में लगे थे. ऐसे में फिल्म देखने आये लोगों को गर्मी और उमस में परेशान होना पड़ा.
ये भी पढे़ं: केंद्र के दिए इस 'अवसर' का उठाये फायदा, रिसर्च करने वाले 1 लाख तक का जीत सकते हैं इनाम
फिल्म देखने आये लोगों ने सिनेमा प्रबंधन पर "दी कश्मीर फाइल्स" फिल्म के दर्शकों के साथ जानबूझकर सौतेला व्यवहार करने के आरोप लगाए जबकि अन्य स्क्रीन पर चल रही दूसरी फिल्मों में दर्शकों के लिए प्रबंधन के पूरे इंतेजाम की बात कही. इस दौरान दर्शकों ने सिनेमा हॉल में जमकर जय श्रीराम के नारे लगाए.
ये भी पढे़ं: पुरानी पेंशन स्कीम लागू करना बन सकता है गहलोत का मास्टरस्ट्रोक, सरकारी कर्मचारी गहलोत सरकार से खुश !
आपको बता दें "दी कश्मीर फाइल्स" फिल्म रिलीज के बाद से ही चर्चा में हैं. निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'दी कश्मीर फाइल्स' 11 मार्च को रिलीज कर दी गई थी और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है. कश्मीरी पंडितों पर आधारित फिल्म की कहानी दर्शकों का दिल छू रही है. हालांकि फिल्म को लेकर राजनीति भी जारी है. कुछ लोग फिल्म का विरोध भी कर रहे हैं और फिल्म को एकतरफा बता रहे हैं. इधर हरियाणा, गुजरात और मध्यप्रदेश सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है.
रिपोर्टर- कुलदीप गोयल