Sri Ganganagar News: श्री गंगानगर के तीन पुली से चार जैड से सीमावर्ती गांव मोहनपुरा,कोनी, मदेरा रोड का निर्माण कार्य पिछले लगभग छः महीनो से बंद पड़ा होने से ग्रामीणों का आज सब्र टूट गया. इस दौरान भारी संख्या में ग्रामीणों ने तीन पुली पर विरोध प्रदर्शन कर बसपा नेता देवकरण नायक के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग में धरना प्रदर्शन करके अधिशासी अभियन्ता का घेराव किय.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सभी ने विभाग के खिलाफ जमकर नारे बाजी की. बसपा नेता देवकरण नायक ने बताया की तीन पुली से चार जैड, मोहनपुरा, कोनी, मदेरा रोड बनवाने के लिए पहले भी अनेको बार धरने प्रदर्शन किए जा चुके हैं. ठेकेदार की लापरवाही से काम शुरु करके फिर निर्माण कार्य को बंद करने का आरोप लगाया.


क्षेत्रवासियों में भारी आक्रोश इस वजह से है कि इस सड़क मार्ग से हज़ारों लोग दिन में आवागमन करते हैं. सड़क की हालत जर्ज हुई पड़ी हैं, जिससे लोगों को आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. घेराव के बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता ने ठेकेदार को पाबंद करते हुए तुरंत प्रभाव से तीन पुली से मोहनपुरा फाटक तक सीसी सड़क का निर्माण कार्य शुरु करने को कहा.


वहीं ठेकेदार ने सड़क निर्माण कार्य शुरु करने के लिए विभाग से दो सप्ताह का समय मांगा है. PWD विभाग के अधिशासी अभियन्ता पदम प्रकाश कोठारी ने प्रदर्शनकारियों को शांत करते हुए दो सप्ताह में सड़क निर्माण कार्य पुनः शुरू करवाने का लिखित में आश्वासन दिया है.


वहीं ग्रामीणों और क्षेत्रवासियों ने अधिशासी अभियन्ता को चेतावनी देते हुए कहा की अगर दो सप्ताह में सड़क निर्माण कार्य शुरु नहीं होता तो तमाम क्षेत्रवासी सार्वजनिक निर्माण विभाग के आगे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे.