जन्म, मृत्यु, विवाह पंजीयन कार्य अटके, अब उग्र होगा VDO`s का आंदोलन, जोधपुर मुख्यालय पर देंगे धरना
Jodhpur: जोधपुर के फलोदी पंचायत समिति मुख्यालय पर ग्राम विकास अधिकारियों का आंदोलन जारी है. जिसके चलते सैकड़ों जन्म, मृत्यु, विवाह के पंजीयन अटके हुए हैं.
Jodhpur: जोधपुर के फलोदी पंचायत समिति मुख्यालय पर ग्राम विकास अधिकारियों का "नया नहीं न्याय चाहिए" धरना आज 7वें दिन भी जारी रहा. जिसके बाद सरकार के कानों तक अपनी बात पहुंचाने के उद्देश्य से 1 सितंबर से 10 सितंबर तक जोधपुर मुख्यालय पर ग्राम विकास अधिकारी अब धरना देंगे.
ग्राम विकास अधिकारी संघ की उपशाखा फलोदी ब्लॉक अध्यक्ष राजेश निठारवाल ने बताया कि अगले चरण में अब 01 सितंबर से 10 सितंबर तक जिला मुख्यालय जोधपुर पर धरना दिया जाएगा. आज धरना प्रदर्शन के दौरान ब्लॉक मंत्री बहादुर सिंह, जिला प्रतिनिधि दिनेश तंवर, मीडिया प्रभारी थिरपाल पालीवाल, कोषाध्यक्ष लेखराज सैनी, धनराज शर्मा, हिम्मत राज चौहान, नंदकिशोर चौहान, गोपीचंद गोदारा, अजय कुमार, प्रीतपाल कपूर, भूराराम भील हनुमानराम, भंवरलाल लुहार, पंकज जांगिड़, विजयपाल बाना सहित अन्य अनेक ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित रहे.
आमजन परेशान, सैकड़ो पंजीयन अटके
ग्राम विकास अधिकारियों के धरने की वजह से फलोदी ब्लॉक के जन आधार सत्यापन, जन्म मृत्यु व विवाह पंजीयन के कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं.
अकेले फलोदी ब्लॉक में 467 जन्म, 52 मृत्यु, 41 विवाह पंजीयन सहित 368 जन आधार के काम अटके हुए हैं.
सरपंच संघ के पदाधिकारी भी हुए शामिल
आज धरना प्रदर्शन के दौरान सरपंच संघ फलोदी के प्रवक्ता मोहम्मद अली ननेउ ने अपने विचार रखे साथ ही ग्राम विकास अधिकारी संघ की मांगों को समर्थन प्रदान किया, बावड़ी कल्ला सरपंच भैरू सिंह राजपुरोहित ने भी धरना स्थल पर पहुंचकर मांगों को समर्थन प्रदान किया. धरना प्रदर्शन के दौरान यूथ कांग्रेस फलोदी के ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश मेघवाल ने भी धरना स्थल पर पहुंचकर मांगों को समर्थन प्रदान किया.
जोधपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें- 13 एसीएफ-रेंजर के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण 1 सितम्बर को, अभ्यर्थियों को भेजी जा रही सूचना
ये भी पढ़ें- RPSC JOB 2022: राजस्थान सरकार के इन विभागों में बने अफसर, बस करना होगा ऑनलाइन आवेदन