BJYM के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा पहुंचे निवाई, हुआ भव्य स्वागत
Newai, Tonk: निवाई पहुंचे BJYM के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा का भव्य स्वागत हुआ.
Newai, Tonk: टोंक के निवाई पहुंचने पर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा का BJYM जिला अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में जयसिंहपुरा मोड पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. इस दौरान जिलाध्यक्ष ने माला और साफा पहनाकर प्रदेशाध्यक्ष का स्वागत किया. सैकड़ों युवा मोर्चा के कार्यकर्ता जमकर नारेबाजी करते नजर आए. BJYM प्रदेशाध्यक्ष इसके बाद गांव करीरिया पहुंचे.
इस दौरान BJYM नटवाड़ा मंडल अध्यक्ष हरी करीरिया के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया. इस दौरान गांव में जुलूस निकाला गया. सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रदेशाध्यक्ष और जिला अध्यक्ष का स्वागत किया और जगह-जगह पुष्प वर्षा की. देशभक्ति गानों पर भाजपा कार्यकर्ता नाचते नजर आए. ग्रामीणों ने भी इस दौरान जमकर नारेबाजी की. प्रदेश अध्यक्ष पहली बार गांव करिरीया पहुंचे थे.
वापस लौटते समय गांव झिलाई में भाजपा नेता छोटू लाल शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा माला साफा पहनाकर स्वागत किया. गांव झिलाई में जमकर आतिशबाजी की गई. इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया. इस दौरान पूर्व विधायक अजीत मेहता, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अंकुर गुप्ता, करण सिंह राजावत, पार्षद मदन लाल वर्मा, दीपक संगत, रामसहाय वर्मा, हंसराज कसाना ,लक्ष्मण चौधरी, राधेश्याम चावला, देवराज गुर्जर, हनुमान मेदार वीरेंद्र गौतम, भंवर भढ़ाना, हीरा लाल मीणा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
टोंक की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें- 13 एसीएफ-रेंजर के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण 1 सितम्बर को, अभ्यर्थियों को भेजी जा रही सूचना
ये भी पढ़ें- RPSC JOB 2022: राजस्थान सरकार के इन विभागों में बने अफसर, बस करना होगा ऑनलाइन आवेदन