टोंक पहुंची कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की अस्थि कलश यात्रा, लोगों ने किया स्वागत
अस्थि कलश विसर्जन यात्रा शनिवार को टोंक पहुंची. यहां पर लोगों, कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की अस्थि कलश विसर्जन यात्रा का राजनैतिक और सामाजिक संगठनों ने पुष्प वर्षा कर अपनी श्रद्धांजली देते हुए स्वागत किया.
Tonk: कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की अस्थि कलश विसर्जन यात्रा शनिवार को टोंक पहुंची. यहां पर लोगों, राजनैतिक और सामाजिक संगठनों ने अस्थि कलश पर पुष्प वर्षा कर अपनी श्रद्धांजली देते हुए स्वागत किया. राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष रामलाल गुर्जर सण्डीला ने बताया कि निवाई में देवनारायण मंदिर जोधपुरिया धाम पर अस्थि कलश यात्रा पहुंचने पर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया के नेतृत्व में जोधपुरिया धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष फूलचंद लांगड़ी, पूर्व अध्यक्ष सूरज्ञान सिंह गुर्जर, निवाई प्रधान रामावतार गुर्जर, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजस्थान गुर्जर महासभा बृद्धिचंद गुर्जर, जिला प्रमुख सरोज बंसल, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराणा, भाजपा जिला महामंत्री प्रभु बाडोलिया, विष्णु शर्मा, रामनिवास गुर्जर, नरेश बंसल, पूर्व सभापति लक्ष्मी देवी जैन, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश चंदेल, भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री चंद्रवीर सिंह चौहान एवं राजीव गांधी महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष सतवीर गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य सुमन गुर्जर आदि ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया.
इसी प्रकार शहर टोंक की सीमा में अस्थि कलश यात्रा के प्रवेश करने पर बैण्डबाजों के साथ कामधेनु सर्किल पर जिला गुर्जर समाज द्वारा भव्य स्वागत कर किया गया. महिलाओ की कलश यात्रा और वाहन रैली के रूप में मुख्य बाजार होते हुई अस्थि कलश यात्रा निकाली गई. इससे पूर्व अस्थि कलश यात्रा के छावनी इन्द्रा सर्किल पहुंचने पर जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराना के नेतृत्व में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल जैन, गणेश माहुर, बलवंत मराठा, पार्षद रामअवतार मेहरा, नीलिमा आमेरा, राजेन्द्र सैनी उर्फ बबलू टैंकर, कैलाश चावला, अन्ना बाडोलिया आदि एवं रेल लाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समाजिक न्याय संगठन राष्ट्रीय संयोजक अकबर खान, प्रदेश उपाध्यक्ष जावेद खान, रामस्वरूप चौधरी, सुरेश चंद पंवार, पंडित रामेश्वर प्रसाद, रामदयाल गुर्जर, सलीम खान, समाजसेवी शाहिद मियां, जाफर अली, नन्दा साहु, सुशील पंवार, शाहरूक, शाहिद लाहौरी, केदार बनेठा, रतिराम गुर्जर, आशीष अहीर आदि ने पुष्प वर्षा कर स्व. बैंसला की अस्थि कलश पर माल्यार्पण कर बैंसला के सुपुत्र विजय बैंसला का स्वागत किया.
ये भी पढ़ें- कोरोना के 2 साल बाद फिर दौड़ेगी शाही ट्रेन, पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन को मिली हरी झंडी
अस्थि कलश यात्रा के मंदिर खटीकान पर पहुंचने पर पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता, पूर्व प्रधान जगदीश गुर्जर, मुकेश चावला उर्फ गुड्डू खटीक, हेमराज मीणा, सीताराम चावला, जयनारायण वर्मा, एड. शैलेन्द्र जैन, कैलाश यादव एवं इसी प्रकार नगर परिषद के बाहर सभापति अली अहमद, उप-सभापति बजरंग लाल वर्मा, पं. शैलेन्द्र शर्मा, रामदेव गुर्जर, कमलेश चावला, पार्षद विकास लोदी, हरी भाई हरी, कजोड़ बैरवा, मुजाहिद आदि ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. वहीं गुर्जर छात्रावास में श्रद्धांजली सभा आयोजित कर अस्थि कलश पर माल्यार्पण कर गुर्जर छात्रों ने अपनी श्रद्धांजली दी. अस्थि कलश यात्रा सांयकाल टोंक से उनियारा होती हुई बूंदी जिले के हिण्डोली के लिए रवाना हुई.
Reporter-Purshottam Joshi