Tonk: टोंक पहुंचे डॉ सतीश पूनिया, कांग्रेस को राज्य के लिए बताया नुकसानदायक
टोंक में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने नेशनल हाईवे के पास स्थित निजी कॉलेज में जिले की सुकन्या समृद्धि योजना का शुभारंभ किया. नेशनल हाइवे के पास भाजपा नेता के कॉलेज में आयोजित सुकन्या समृद्धि योजना के कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत राजस्थान में एक लाख बालिकाओं का सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खोलने का लक्ष्य रखा है.
Tonk: टोंक में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने नेशनल हाईवे के पास स्थित निजी कॉलेज में जिले की सुकन्या समृद्धि योजना का शुभारंभ किया. इस दौरान पूनिया ने 57 बालिकाओं को सुकन्या समृद्धि योजना के खाते की डायरी सौंपकर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान मंच से संबोधन के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना के फायदे गिनाते हुए, इसे गरीब और जरूरतमंद परिवार की बेटियों के लिए उपयोगी बताया. डॉ. सतीश पूनिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि योजना गरीब बच्चों को ड्रॉपआउट से बचाएगी और उनकी पढ़ाई के लिए बहुत फायदेमंद होगी, साथ ही उन्होंने कांग्रेस संगठन के बिखराव व राजस्थान में अस्थिरता के साथ साथ 2023 में भाजपा के दो तिहाई बहुमत से जीत के दावा किया.
दरअसल नेशनल हाइवे के पास भाजपा नेता के कॉलेज में आयोजित सुकन्या समृद्धि योजना के कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत राजस्थान में एक लाख बालिकाओं का सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खोलने का लक्ष्य रखा है. जिसके तहत आज संगठन की दृष्टि से टोंक जिले से इसकी शुरुआत की गई, लेकिन कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखकर उसे बढ़ाकर 5 लाख के लक्ष्य को जन आंदोलन से पाने का प्रयास करने की बात कही.
कांग्रेस के बिखराव और अस्थिरता के कारण राज्य के लिए नुकसान
इसके साथ ही पुनिया ने प्रदेश कांग्रेस की स्थिति के सवाल पर कहा कि कांग्रेस के बिखराव और अस्थिरता को राज्य के लिए नुकसान दायक बताते हुए कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व की ओर से भी इस पर ध्यान नहीं दे पाना, यह दर्शाता है कि कांग्रेश किस दौर से गुजर रही है. हाल ही में गुलाब नबी आजाद जैसे वरिष्ठ कांग्रेसी ने कांग्रेस को छोड़कर नई पार्टी बनाई है साथ ही बिखराव के दौर से गुजर रही कांग्रेस की वर्तमान स्थिति की वजह समय के साथ नहीं बदलना और गांधी नेहरू परिवार के प्रति परंपरा है. इसके विपरीत भाजपा ने समय-समय पर अपनी पार्टी की रीति नीति में बदलाव कर खुद को जन हितैषी बनाया है.
पूनिया ने वहीं हाल ही में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामविलास चौधरी और पुलिस के बीच हुए टकराव पर भी अपनी बात रखी. साथ ही सुकन्या समृद्धि योजना के एक साल बाद की स्थिति पर कहा की बालिका के परिवार वालों को मोटिवेट करने के साथ ही भामाशाह के जरिये आगे की इंस्टॉलमेंट जमा करवाने का प्रयास कर योजना को चालू रखने की बात कही.
वहीं टोंक, सवाई माधोपुर से सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने सुकन्या समृद्धि योजना को लेकर प्रदेश अध्यक्ष द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत कार्य करने की बात देते हुए कहा कि जो लक्ष्य मिले हैं उनको जरूर पूरा किया जाएगा. इसके साथ ही प्रशासन पर बजरी माफियाओं के लिए काम करने का आरोप लगाया.
Reporter - Purshottam Joshi