Malpura : टोंक जिले के मालपुरा नगर पालिका शहरी क्षेत्र में आबकारी विभाग और स्थानीय पुलिस प्रशासन की शराब माफियाओं से साठ गांठ के चलते आबकारी अधिनियम की खुले आम धज्जियां उड़ रही है. शराब ठेकेदार के सुविधा शुल्क के बोझ तले दबे पुलिस और आबकारी विभाग के आलाधिकारियों की जानकारी के बाद भी खुले आम शराब बेची जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शराब का ये काला धंधा जयपुर रोड, बस स्टैंड के बाहर, केकड़ी रोड बगीची के पास संचालित शराब ठेकों पर रात 9:00 बजे के बाद भी देर रात तक चलता है. स्थानीय पुलिस, आबकारी विभाग की मौन स्वीकृति और आपसी सांठगांठ से धड़ल्ले से इस इलाके में शराब बेची जा रही है.


सूचना के बाद भी स्थानीय थाना पुलिस ने ठेकों की जांच करना या फिर आबकारी नियमों की पालना करवाना जरूरी नहीं समझा. पुलिस और आबकारी विभाग मामले को लेकर कतई गंभीर नजर नहीं आ रहा है जिसकी बानगी रात 9:00 बजे बाद धड़ल्ले से नियम कायदे को ताक पर रखकर शराब बेचते शराब ठेकेदारों के रूप में देखी जा सकती है. 


रिपोर्टर- पुरूषोत्मत जोशी


ये भी पढ़ें : एक जमीन दो बार बेचने वाले पार्षद पति गिरफ्तार, महिला पार्षद फरार
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें