Deoli-Uniara: मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट में शहरी क्षेत्र के गरीब, जरूरतमंद और बेरोजगारों को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों की भांति शहरी क्षेत्र में भी मनरेगा योजना की तर्ज पर इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की घोषणा की गई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Deoli-Uniara : अखिलेश्वर महादेव मंदिर में कोरोनाकाल से जल रही अखंड जोत


 


इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत नगरपालिका देवली में 06 कार्य हुए


1. - रा.उ.मा.वि. देवली में समतलीकरण, सफाई और झाडीयां कटाई 
2. - उपखंड कार्यालय, तहसील, कोर्ट परिसर में समतलीकरण, सफाई और झाडीयां कटाई
3. - राजकीय चिकित्सालय और अम्बेडकर छात्रावास में समतलीकरण, सफाई और झाडीयां कटाई
4. - गणेश रोड स्थित सार्वजनिक मोक्षधाम में समतलीकरण, सफाई और वृक्षारोपण
5. - महाराणा प्रताप आवासीय योजना (गाडिया लुहार) में समतलीकरण, सफाई और वृक्षारोपण
6. - पनवाड कचरा डिपो पर पनवाड ग्राम की मुख्य सडक से कचरा डिपो लिंक रोड की दोनों तरफ मिट्टी का कार्य स्वीकृत हुए हैं, द्वितीय फेज में नगरपालिका क्षेत्रों के सभी वार्डों में सफाई के कार्य करवाए जाएंगे


उक्त योजना के शुभारम्भ के उपलक्ष पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान नगरपालिका उपाध्यक्ष और पार्षदगणों द्वारा उपस्थित जनसमूह को योजना की जानकारी दी और आमजन से अपील की गई कि अधिक से अधिक संख्या में जरूरत मंद व्यक्ति अपना जनआधार के द्वारा किसी भी ई-मित्र अथवा नगरपालिका में आकर अपना पंजीयन करवाकर जॉब कार्ड जारी करवा कर कार्य की मांग कर सकते हैं. उक्त योजना के अंतर्गत प्रति श्रमिक 259/- रू. प्रति दिवस भुगतान किए जाएंगे, जो कि सीधे श्रमिक के बैंक खाते में प्राप्त होंगे.


कार्यक्रम में उपस्थित उपखंड अधिकारी महोदय और पार्षदगणों द्वारा श्रमिकों को जॉब कार्ड प्रदान किए गए. उक्त कार्यक्रम में भारत भूषण गोयल उपखंड अधिकारी देवली, नेहा मिश्रा प्रशिक्षु आर.ए.एस.सुरेश कुमार मीणा अधिशासी अधिकारी और, योजना के अंतर्गत कार्य करने वाले मेट और श्रमिक उपस्थित रहें.


Reporter: Purshottam Joshi


जयपुर की खबरों के लिए क्लिक करें


अन्य खबरें 


Lumpy Skin Disease: गांव के चोहटे बने गायों के कब्रगाह, हजारों मौत, अब भी मंजूरी के इंतजार में वैक्सीन


भरतपुर: 700 गांवों में 3 हजार से ज्यादा गाय लंपी स्किन की चपेट में, 100 से अधिक की मौत


राजस्थान में लंपी स्किन से 45 हजार से ज्यादा गायों की मौत, 10 लाख से ज्यादा संक्रमित, बीजेपी का गहलोत सरकार पर हमला