Malpura: करंट लगने से हुई महिला की मौत, जानिए क्या है पूरा मामला
26 जुलाई मंगलवार की सुबह महिला पशुओं के लिए मशीन से चारा काट रही थी. अचानक कुट्टी मशीन में उतरे करंट की चपेट में आकर वह मौके पर बेहोश हो गई.
Malpura: टोडारायसिंह उपखंड के सदापुरा गांव में अपने पीहर आई विवाहिता की पशुओं के लिए कुट्टी काटने के दौरान करंट लगने से मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक 19 वर्षीय मृतका ममता पत्नी नरेश मीणा निवासी रिण्डल्या-रामपुरा गत दिनों से अपने पीहर लांबा कला पंचायत के सदापुरा गांव आई हुई थी.
26 जुलाई मंगलवार की सुबह महिला पशुओं के लिए मशीन से चारा काट रही थी. अचानक कुट्टी मशीन में उतरे करंट की चपेट में आकर वह मौके पर बेहोश हो गई. जिसे तत्काल परिजन इलाज के लिए टोंक जिला अस्पताल लेकर पहुंचे ,लेकिन वहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया.
ऐसे में शव को ससुराल रिण्डल्या-रामपुरा गांव लाया गया. जहां परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं समूचे गांव में शोक व्याप्त हो गया. बताया गया कि मृतका कि पिछले वर्ष ही रिण्डल्या-रामपुरा निवासी नरेश पुत्र श्योराज मीणा के साथ शादी हुई थी.
Reporter-Purshottam Joshi
ये भी पढ़ें- Weather Update: राजस्थान में झमाझम बारिश से नहीं राहत, आज इन जिलों में बन सकते हैं बाढ़ के हालात
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें