Minister Gajendra Singh Shekhawat: मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पहुंचे टोंक, कहा गहलोत सरकार फेल, अपराध रोकने में भी पूरी तरह विफल
Minister Gajendra Singh Shekhawat: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आज टोंक पहुंचे. इस दौरान बीजेपी की जन आक्रोश यात्रा में शामिल होकर गहलोत सरकार को खूब घेरा. कहा प्रदेश में अपराध बढ़ रहे हैं. प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपराध रोकने में पूरी तरह विफल है.
Minister Gajendra Singh Shekhawat,Tonk News: टोंक जिले के उनियारा में भाजपा की जन आक्रोश सभा आयोजित हुई. जिसमें केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज प्रदेश अपराध में अव्वल है. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रदेश में महिला उत्पीड़न के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.
प्रदेश की सरकार अपराध रोकने के लिए पूरी तरह विफल रही है. उन्होंने पेपर आउट होने के मामले में प्रदेश की सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज प्रदेश की गहलोत सरकार युवाओं के साथ धोखा कर रही है.
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि हर परीक्षा का पेपर आउट हुआ है, जो एक तरह से धोखा है. प्रदेश में भाजपा की सरकार आने पर जो लोग नकल करके नौकरी हासिल की है उनका पता लगाएगी. सीबीआई जांच होगी और कार्यवाही होगी. युवाओं के साथ किसी भी प्रकार से धोखा नहीं होने दिया जाएगा.
इस दौरान केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रदेश की सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया. इससे पूर्व जनाक्रोश सभा को विधायक कन्हैया लाल चौधरी, पूर्व संसदीय सचिव जितेंद्र गोठवाल, सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, जिला प्रमुख सरोज बंसल सहित अन्य भाजपा नेताओं ने संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया.
Reporter- Purshottam Joshi
ये भी पढ़ें- Magh Maas 2023: आज से शुरू हो रहा है माघ का महीना, जानें स्नान और दान का महत्व