टोंक-निवाई को बजट में कुछ ना मिलने से नाराज हुए विधायक, कहा- ये उद्योगपति को ही दिए जा रहे हैं
निवाई विधायक प्रशांत बैरवा ने केंद्रीय बजट को कोरा कागज करार दिया है. बैरवा ने बताया राजस्थान के लिए बजट में कोई भी घोषणा नहीं की गई है जिससे प्रदेशवासी निराश हैं. आसमान छूती महंगाई में कोई बड़ी घोषणा आम आदमी के लिए केंद्र सरकार द्वारा नहीं की गई है.
Prashant Bairwa : निवाई विधायक प्रशांत बैरवा ने केंद्रीय बजट को कोरा कागज करार दिया है. बैरवा ने बताया राजस्थान के लिए बजट में कोई भी घोषणा नहीं की गई है जिससे प्रदेशवासी निराश हैं. आसमान छूती महंगाई में कोई बड़ी घोषणा आम आदमी के लिए केंद्र सरकार द्वारा नहीं की गई है. इसी के साथ देशभर में कोयले का संकट है इस पर केंद्र सरकार ने कोई भी बात बजट में नहीं कहीं वही टोंक जिले में रेल लाइन को लेकर के बजट में कोई घोषणा नहीं हुई जिससे टॉक वासियों में निराशा का भाव है.
वहीं इनकम टैक्स की स्लैब को 5 से 7 लाख रुपए किया गया केंद्र सरकार को सोचना चाहिए देश का 6% हिस्सा ही इनकम टैक्स देता है इन्हें राहत देने से आमजन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. केंद्र द्वारा आम बजट में ग्रहणी किसान सहित अन्य किसी भी मुद्दे पर कोई घोषणा नहीं की गई जिससे किसान और ज्यादा परेशान होते हुए देखे गए. केंद्र सरकार देश के चुनिंदा उद्योगपतियों को ही लाभ पहुंचाना चाह रही है इसी कड़ी में देश के सभी बड़े प्रोजेक्ट कुछ उद्योगपति को ही दिए जा रहे हैं. बैरवा ने कहा प्रदेश के 25 के 25 सांसद बीजेपी के हैं इसके बाद भी बजट में राजस्थान को कुछ नहीं मिलना बड़े ही आश्चर्य की बात है. प्रशांत बैरवा ने कहा कुल मिलाकर यह आम बजट देशवासियों को कोई राहत देने वाला नहीं है.
Reporter- Anup Sharma
ये भी पढ़ें..
देश के आम बजट से राजस्थान के अन्नदाताओं को उम्मीदें, स्टार्टअप, सब्सिडी में दी जाए छूट
देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में केंद्रीय बजट 2023 पेश किया.
ये हुआ सस्ता
LED टीवी सस्ता
कपड़ा सस्ता
मोबाइल फोन सस्ता
खिलौना सस्ता
मोबाइल कैमरा लेंस सस्ता
इलेक्ट्रिक गाड़ियां सस्ता
हीरे के आभूषण सस्ता
बायोगैस से जुड़ी चीजें सस्ता
लिथियम सेल्स सस्ता
साइकिल सस्ता
ये हुआ महंगा
सिगरेट महंगा
शराब महंगा
छाता महंगा
विदेशी किचन चिमनी महंगा
सोना महंगा
आयातित चांदी के सामान महंगा
प्लेटिनम महंगा
एक्स-रे मशीन महंगा
हीरा महंगा