नवनियुक्त RAS अधिकारी नितेश जैन पहुंचे पैतृक गांव, हुआ भव्य स्वागत
नव नियुक्त RAS अधिकारी नितेश जैन का जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी टोंक बनने के बाद प्रथम बार अपने पैतृक गांव पचेवर पहुंचने पर मुस्लिम समाज ने भव्य स्वागत किया.
Malpura: नव नियुक्त RAS अधिकारी नितेश जैन का जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी टोंक बनने के बाद प्रथम बार अपने पैतृक गांव पचेवर पहुंचने पर मुस्लिम समाज ने भव्य स्वागत किया. पचेवर कस्बा निवासी आर ए एस नितेश जैन पुत्र नेमीचन्द जैन को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी टोंक के पद पर नियुक्त होने पर पहली बार अपने पैतृक गांव पचेवर पहुंचने पर मुस्लिम समाज ने माला और साफा बंधवाकर और मिठाईयां खिलाकर भव्य स्वागत किया.
शिक्षक मोहम्मद हुसैन देशवाली ने बताया कि इस दौरान आर ए एस जैन और विमल कुमार जैन ने भी सभी का आभार व्यक्त किया. जैन ने अपनी इस अतुलनीय उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों की मेहनत और समस्त कस्बावासियों के आशीर्वाद को बताया देशवाली ने बताया कि नितेश जैन की इस अतुलनीय उपलब्धि ने क्षेत्र के युवाओं को प्रोत्साहित और माता-पिता, गुरुजनों के साथ-साथ कस्बावासियों को गौरवान्वित किया है.
इस दौरान पूर्व सीआर गुलाब मोहम्मद देशवाली, टीकम जैन, विमल कुमार जैन, नोरत लाल जैन, शांतिलाल जैन मालपुरा, शहर अध्यक्ष मोहम्मद इस्माईल नकवी, रिटा. पर्येवेक्षक कृषि मंडी अब्दुल लतीफ नकवी, पूर्व पार्षद और पूर्व प्रतिपक्ष नेता मरगूब अहमद, उपसरपंच सद्दाम हुसैन, वार्ड प्रतिनिधि मुस्ताक अहमद, नूर खां भाटी, इब्राहिम शाह, हाजी बुन्दू खां, गोपी गोदारा, मुंशी खां, लुकमान खां, सद्दीक भाटी, युसुफ खान, इकराम लोहार, युनुस खान आदि सर्वसमाज बंधु उपस्थित रहे.
Reporter: Purushottam Joshi
यह भी पढ़ें -
जाट धर्मशाला डिग्गी में आयोजित सावन मास में रुद्राभिषेक के साथ विशेष पूजा सपन्न
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.