जाट धर्मशाला डिग्गी में आयोजित सावन मास में रुद्राभिषेक के साथ विशेष पूजा सपन्न
Advertisement

जाट धर्मशाला डिग्गी में आयोजित सावन मास में रुद्राभिषेक के साथ विशेष पूजा सपन्न

जाट धर्मशाला डिग्गी में रविवार को राजराजेश्वर विश्वेश्वर विश्वनाथ भगवान शिव शंकर जाट धर्मशाला मन्दिर में सावन मास के सह्सत्रघट अभिषेक, महामृत्युंजय, बिल्वपत्र, अर्पण रुद्राभिषेक के साथ पूजा अर्चना की गई.

जाट धर्मशाला  डिग्गी में आयोजित  सावन मास  में रुद्राभिषेक के साथ विशेष पूजा सपन्न

Malpura News:  जाट धर्मशाला डिग्गी में रविवार को राजराजेश्वर विश्वेश्वर विश्वनाथ भगवान शिव शंकर जाट धर्मशाला मन्दिर में सावन मास के सह्सत्रघट अभिषेक, महामृत्युंजय, बिल्वपत्र, अर्पण रुद्राभिषेक के साथ पूजा अर्चना की गई. पंडित भवरलाल शर्मा, राजाराम शर्मा द्वारा मंत्रोंच्चारण के साथ पूजा करवाई गई.

ये भी पढ़ें- NEET UG 2022 Exam Today: सेंटर पर परीक्षार्थियों की भारी भीड़, दोपहर 2 बजे से 5.20 बजे तक आयोजित होगी नीट यूजी परीक्षा

 20 वां जाट समाज सामुहिक विवाह सम्मेलन आयोजित समिति जिला टोंक के नवनियुक्त अध्यक्ष एडवोकेट शिवराज टांडी, हंसा चौधरी, घासी शिलगांव, रामधन जावल्या पीपलू के जरिए पूजा अर्चना की गई.

 इस अवसर पर महावीर, शिशुपाल, रामलाल, दिनेश,, छीतर लाल ताखर, रामलाल बगडिया, सत्यनारायण चौधरी, ऊमेद सिंह दगोलिया, रामकरण बुगालीया, केप्टन धन्नालाल गढ़वाल, कुभाराम सरूडिया, रामनारायण सरूडिया, बद्री दोहण, बजरंग सरूडिया, जगदीश धान्धा, रामचंद्र बुरी, अम्बालाल नेहरा, सत्यनारायण सरूडिया सहित जाट समाज के लोग मौजूद रहे. यह जानकारी रामधन जावल्या पीपलू ने दी.

Reporter: Purushottam Joshi

 

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

Trending news