Niwai News, Tonk: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों पर तालुका विधिक समिति के तत्वावधान में पंचायत समिति सभागार में विधिक सेवा दिवस मनाया गया. इस दौरान इंदिरा गांधी रोजगार गारंटी योजना में कार्य करने वाले श्रमिकों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहयोगियों आदि ने भाग लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्यक्रम के दौरान एडीजे तोषिता मालानी ने नालसा मॉड्यूल के अनुसार, कानून की जानकारी देकर सरकार की ओर से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया और योजनाओं में लाभांवित होने के लिए प्रेरित किया. 


एसीजेएम अंजुम खान ने कानूनों के बारे में लोगों को बताकर जागरूक किया. एजेएम अलका ने महिलाओं से जुड़े कानून के बारे में विस्तार से बताया. एसडीएम रविकांत सिंह ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे आवेदन कर लाभांवित होने के तरीके बताए. 


विकास अधिकारी रानू इंकिया ने पंचायत मुख्यालय पर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कार्यों और योजनाओं की जानकारी दी. अधिशासी अधिकारी महिमा डांगी ने शहरी क्षेत्र में राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे जानकारी को लाभांवित होने के लिए प्रेरित किया. 


यह भी पढ़ेंः Tonk: गोद में मासूम बच्चों को लेकर भटक रही महिलाएं, अपना आशियाना बचाने की लगा रही गुहार


बीसीएमओ ने चिकित्सा विभाग की मुख्यमंत्री चिंरजीवी योजना में पंजीयन करवाने के लोगों को प्रेरित किया और मौसमी बीमारियों एवं चिकित्सा विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया. 


Reporter- Purshottam Joshi