निवाई में पंचायत स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का महाकुंभ हुआ प्रारंभ
बस्सी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पंचायत स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का महाकुंभ प्रारंभ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि बीसलपुर परियोजना के एईएन विजय गुर्जर, गोवर्धन डीलर, शोभाराम प्रजापत, आशाराम डोई, रामअवतार पोसवाल ने खेलों का शुभारंभ किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रध
Niwai: बस्सी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पंचायत स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का महाकुंभ प्रारंभ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि बीसलपुर परियोजना के एईएन विजय गुर्जर, गोवर्धन डीलर, शोभाराम प्रजापत, आशाराम डोई, रामअवतार पोसवाल ने खेलों का शुभारंभ किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्या डॉ. कुसुम कौशिक और रामप्रसाद जाट ने की. पीटीआई रामकिशन गुर्जर और रमेश घायल ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 29 अगस्त से 5 सितंबर तक चलेंगे, जिसमें खिलाड़ी कबड्डी, टेनिस क्रिकेट, वॉलीबॉल खेल खेलेंगे.
यह भी पढे़ं- काले कुत्ते को पालने से शांत होते हैं ये तीन ग्रह, खत्म हो जाते हैं कई तरह के दोष
रमेश घायल ने बताया कि उद्घाटन मैच कबड्डी (पुरुष) बस्सी और बारेडा के बीच खेला गया, जिसमें बस्सी विजेता रही. इस दौरान रामराज मीणा, चांदमल मीणा, जोया अमरीन भास्कर न्यूज झिलाय - बस्सी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पंचायत स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का महाकुंभ प्रारंभ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि बीसलपुर परियोजना के एईएन विजय गुर्जर, गोवर्धन डीलर, शोभाराम प्रजापत, आशाराम डोई, रामअवतार पोसवाल ने खेलो का शुभारंभ किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्या डॉ. कुसुम कौशिक और रामप्रसाद जाट ने की.
ग्रामीण ओलंपिक खेल 29 अगस्त से 5 सितंबर तक चलेंगे
पीटीआई रामकिशन गुर्जर और रमेश घायल ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 29 अगस्त से 5 सितंबर तक चलेंगे, जिसमें खिलाड़ी कबड्डी, टेनिस क्रिकेट, वॉलीबॉल खेल खेलेंगे. रमेश घायल ने बताया कि उद्घाटन मैच कबड्डी (पुरुष) बस्सी और बारेडा के बीच खेला गया, जिसमें बस्सी विजेता रही. बस्सी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पंचायत स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का महाकुंभ प्रारंभ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि बीसलपुर परियोजना के एईएन विजय गुर्जर, गोवर्धन डीलर, शोभाराम प्रजापत, आशाराम डोई, रामअवतार पोसवाल और रामराज ने खेलो का शुभारंभ किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्या डां. कुसुम कौशिक और रामप्रसाद जाट ने की.
क्या बोले पीटीआई रामकिशन गुर्जर और रमेश घायल
पीटीआई रामकिशन गुर्जर और रमेश घायल ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 29 अगस्त से 5 सितंबर तक चलेंगे, जिसमें खिलाड़ी कबड्डी, टेनिस क्रिकेट, वॉलीबॉल खेल खेलेंगे. रमेश घायल ने बताया कि उद्घाटन मैच कबड्डी (पुरुष) बस्सी और बारेडा के बीच खेला गया, जिसमें बस्सी विजेता रही.
इस दौरान रामराज मीणा, चांदमल मीणा, जोया अमरीन खान, सुरेश बैरवा, हनुमान मीणा, रामरूप यादव, रवीना जैन, जयकिशन गुर्जर, रमेशचंद गुर्जर, नाहिद अली व आरडी यादव सहित कई लोग मौजूद थे.
Reporter- Purshottam Joshi
टोंक की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढे़ं- यमदूत और दुष्टों का निवास होती है यह दिशा, इधर पैर करके कभी न सोएं, रहेंगे परेशान
यह भी पढे़ं- कुंडली के यह योग दिलाते हैं 'राजनीति में सफलता', खूब पाते हैं फिर सत्ता सुख
यह भी पढे़ं- इस एक चीज की मालिश से आपको आएगी गहरी नींद, खत्म होगा शारीरिक-मानसिक तनाव