भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पति के साथ नाचने लगी प्रियंका गांधी, देखें विडियो
Priyanka Gandhi Vadra Performs a Dance on Kalbeliya : राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा में प्रियंका ने कालबेलिया डांस भी किया.
Priyanka Gandhi Vadra Performs a Dance on Kalbeliya : राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का सोमवार को 96 वां दिन है लेकिन राजस्थान में इस यात्रा का 8 वां दिन है. सोमवार को यह यात्रा हाड़ौती क्षेत्र में बूंदी से शुरू की गई. वहीं ,सोमवार की यह बेहद खास रही. क्योंकि इस यात्रा में सोमवार की सुबह नारी शक्ति का साथ मिला. साथ ही इस यात्रा में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का भी एक अलग और अनोखा अंदाज देखने को मिला.
सोमवार को कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा और भाई राहुल का साथ देने पहुंची थी बहन प्रियंका वांड्रा भारत जोड़ो यात्रा में जोर शोर से हिस्सा लेते हुए नारी शक्ति का आहवान किया. साथ ही यात्रा में सबके साथ कदमताल करते हुए अचानक भागते हुए सबको पीछे छोड़ दिया उनके इस जस्बे को देखते हुए यात्रा में शामिल लोगों में एक अलग ही एनर्जी देखने को मिली और वह भी प्रियंका के पीछे दौड़ने लगे जिसे आप वीडियो में साफ तौर पर देख सकते है.
बता दें कि सोमवार की इस यात्रा महिला शक्ति का नाम दिया गया है. नाम को यथार्थ करते हुए भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं चलीं. जिससे 'महिला शक्ति पदयात्रा' का नाम दिया गया है. यात्रा में महिलाओं के साथ प्रियंका गांधी अपने पति रॉबर्ट वाड्रा और बेटी मिराया के साथ शामिल सभी महिलाओं के साथ कदमताल करती हुई चली.
वहीं यात्रा में चलते हुए प्रियंका स्थानीय महिला नेताओं के साथ प्रियंका और उनकी बेटी मिराया बातें कर रही हैं तो एक पॉइंट पर प्रियंका ने कालबेलिया डांस भी किया. कालबेलिया नृत्य को देख कर प्रियंका गांधी खुद को रोक ना सकी और वो भी उनके साथ थिरक उठी. इस दौरान रॉबर्ट वाड्रा और राहुल भी कालबेलिया आर्टिस्ट के साथ डांस करते हुए दिखाई दिए. हालांकि, भीड़ बढ़ने के बाद यात्रा में पुरुष और महिलाएं दोनों ही हैं. कालबेलिया नृत्य कालबेलिया जनजाति का सांस्कृतिक नृत्य है. कालबेलिया जनजाति ऐसी जनजाति है जो सापो को पकड़ने का कार्य करती हैं. इसीलिए इस नृत्य को सपेरा नृत्य भी कहा जाता हैं.
ये भी पढ़े..
एक साल बाद फिर एक ही विमान में सवार हुए अशोक गहलोत- सचिन पायलट, ये कारण बनी वजह
परीक्षा से पहले छात्रों की अग्निपरीक्षा, रोडवेज बसों की कमी के चलते परीक्षार्थियों को हुई परेशानी