दिनदहाड़े फिल्मी स्टाइल में पार्षद का अपहरण कर थार में ले गए बदमाश! लोहे के पाइप से जमकर कूटा, पिस्तौल दिखाई और...`
Rajasthan Crime: दिनदहाड़े फिल्मी स्टाइल में पार्षद का अपहरण कर बदमाश थार में ले गए. इसके बाद लोहे के पाइप से उसको जमकर कूटा गया. जानिए ये पूरा मामला क्या है?
Rajasthan Crime: टोंक जिले में देवली शहर के नेकचाल मार्ग पर शुक्रवार सुबह कार सवार लोगों ने नगर पालिका देवली के पार्षद और एक अन्य युवक का अपहरण कर लिया. अपहरण के बाद उन्हें कमरे में ले जाकर बुरी तरह पीटा गया.
उक्त घटनाक्रम में पार्षद समेत युवक बुरी तरह घायल हुए है. जिन्हें देवली पुलिस ने उपजिला चिकित्सालय देवली में भर्ती कराया है. दरअसल, यह पार्षद वार्ड नंबर 3 के प्रताप विश्वास है. वहीं दूसरा घायल युवक कुमोद पोद्दार है और दोनों ही देवली के बंगाली कॉलोनी के रहने वाले हैं.
पीड़ित प्रताप विश्वास ने बताया,'' वह शुक्रवार सुबह नासिरदा से वापस बाइक से लौट रहे था. इस दौरान उनके साथ कुमोद पोद्दार भी था. यहां देवली गांव मार्ग पर नेकचाल बालाजी से करीब एक सफेद थार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. इसके बाद थार में से 6 से ज्यादा लोग उतरे.
जिन्होंने उन्हें पकड़कर कार में बिठा लिया और देवली के जयपुर रोड प्रताप नारायण कॉलोनी के पीछे एक मकान में ले गए. जहां पार्षद प्रताप विश्वास और कुमोद पोद्दार को लोहे के पाइप से पीटा.''
इस हमले में पार्षद प्रताप विश्वास का दायां पैर फ्रैक्चर हो गया. वहीं कुमुद पोद्दार को भी जमकर पीटा गया. जिसके अंदरूनी चोटें आई हैं.
पार्षद प्रताप विश्वास ने बताया कि उन लोगों ने पिस्तौल दिखाकर मारने की भी धमकी दी. हालांकि इस दौरान कुमोद का फोन उसके पास था और कुमोद ने कॉलोनी में फोन कर यह जानकारी दे दी कि उन्हें प्रताप नारायण कॉलोनी में ले जाया जा रहा है.
लिहाजा इसकी सूचना पर देवली पुलिस और बंगाली समाज के लोग वहां पहुंचे और मकान खुलवाकर दोनों घायलों को देवली उप जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया. प्रताप विश्वास ने बताया कि इनमें से वह बादल मीणा, दीपू गुर्जर, आलोक व आत्मराम को जानते हैं.
ये भी पढ़िए