Deoli-Uniara,Tonk: टोंक जिले में देवली के नासीरदा थाना इलाके के मालेडा मेंदूध से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलटने से दो सगी महिलाओं सहित तीन  लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. दरअसल दो सगी बहने अपने पिताजी के बाहरवे के कार्यक्रम में शामिल होने पीहर आई थी और पीहर से दोनों अपने ससुराल लौट रही थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बस नहीं मिलने से दोनों बहनों ने दूध के टैंकर चालक से देवली तक लिफ्ट ली लेकिन टैंकर चालक की तेज रफ्तार और लापरवाही के चलते सड़क हादसा हो गया और तीनों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे की खबर सुनने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाला है. साथ ही पूरे इलाके में मातम पसर गया है.  पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखा है. जहां शवों के पोस्टमार्टम की कार्रवाई होगी.


घटना की सूचना पर देवली सीओ सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे और शवों को देवली अस्पताल लाया गया.थानाधिकारी ने बताया कि अज्ञात वाहन को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर टैंकर 4 फीट गहरी खाई में पलट गया. जिसमें तीनों की दबने से मौत हो गई.जेसीबी मशीन की मदद से टैंकर को सीधा किया गया तीनो को एंबुलेंस के जरिये देवली चिकित्सालय भेजा गया डॉक्टर ने जांच के दौरान तीनों को मृतक घोषित कर दिया पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखा है.


ये भी पढ़ें- RSMSSB New Website : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की नई वेबसाइट RSSB नाम से शुरू, अब यहीं मिलेगा सबसे तेज अफडेट


य़ह भी पढ़ें- झरने के नीचे नहा कर रातों-रात इन हीरोइनों ने मचाया था बवाल, सींस देख फैंस खो बैठे थे होश


यह भी पढे़ं- हेमा मालिनी की वजह से सुहागरात नहीं मना पाए थे शाहरुख खान, गौरी के सामने रो पड़े थे किंग खान


यह भी पढे़ं- Esha Gupta Photos: ईशा गुप्ता की वो बोल्ड तस्वीरें, जो छुड़ा देती हैं फैंस के पसीने