टोंक: जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने कहा कि आरयूआईडीपी के अधिकारी टोंक शहर में सीवरेज और जल वितरण लाइन के प्रगतिरत कार्यों की प्रतिदिन फील्ड विजिट करें. उन्होंने अधीक्षण अभियंता नेमीचंद पंवार को निर्देश दिए कि फील्ड विजिट के दौरान लोगों की शिकायतों और समस्याओं का समाधान किया जाए. जिला कलेक्टर ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित मंडे मीटिंग में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें-  पीसीसी में बैठकः सदस्यता अभियान में तीसरे नंबर रहा राजस्थान,जानें कब तक होंगे ये चुनाव


जिला कलेक्टर ने कहा कि टोंक शहर में आरयूआईडीपी द्वारा सीवरेज और जल वितरण लाइन के प्रगतिरत कार्यों में तेजी लाई जाए. सड़क रिपेयर,मलबा उठाने,सड़क पर लगाए गए चैंबर के ऊंचे-नीचे होने,सड़क का लेवल एक समान  होने की आमजन की शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करें. जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को हैंडपंप रिपेयर अभियान निरन्तर जारी रखने के लिए निर्देषित किया. जल वितरण पाइप लाइनों पर अवैध कनेक्शन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए.
  
जिला कलेक्टर ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि जिले में डीपी,ट्रांसफार्मर एवं विद्युत मेटेरियल की कमी नहीं होनी चाहिए. इसका पूर्व में आकलन कर उच्च स्तर पर डिमांड भेजी जाए. विद्युत विभाग द्वारा आमजन की षिकायतों के समाधान के लिए टोल फ्री नम्बर,कॉल सेंटर,टेलिफोन नम्बर,व्हॉट्सएप अथवा एसएमएस नम्बर,मोबाइल एप बिजली मित्र का ग्राम पंचायत स्तर तक स्टीकर लगाकर प्रचार-प्रसार किया जाए. उन्होंने घरेलू एवं कृषि कनेक्षनों के पेंडिंग प्रकरणों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देष दिए.


जिला कलेक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिषाषी अभियंता दीन मोहम्मद को सड़कों के किनारे खेत की मिट्टी एकत्रित करने वाले किसानों को मिट्टी हटाने के नोटिस देने के निर्देष दिए,ताकि सड़कों पर पानी एकत्रित नहीं हो सकें. टोंक शहर में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जाने वाली सड़कों की प्रगति की समीक्षा की.जिला कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देष दिए कि संपर्क पोर्टल पर कोई भी प्रकरण 30 दिन से अधिक पेंडिंग नहीं रहे. बैठक में एडीएम परषुराम धानका,सीईओ देषल दान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहें.


Report-Purshottam Joshi