जयपुर में कांग्रेस संगठनात्मक चुनाव को लेकर सोमवार को PCC में बैठक हुई. बैठक के बाद राजस्थान में संगठन चुनाव प्रभारी संजय निरुपम ने कहा कि सदस्यता अभियान में राजस्थान देश में तीसरे नंबर पर रहा.
Trending Photos
जयपुर: कांग्रेस संगठनात्मक चुनाव को लेकर सोमवार को PCC में बैठक हुई. बैठक के बाद राजस्थान में संगठन चुनाव प्रभारी संजय निरुपम ने कहा कि सदस्यता अभियान में राजस्थान देश में तीसरे नंबर पर रहा. ये चुनाव वोटर लिस्ट के आधार पर होंगे.31 मई तक ब्लॉक स्तर के चुनाव और जुलाई महीने तक जिला स्तर के चुनाव संपन्न होंगे. राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने के सवाल पर निरुपम ने कहा कि मैं पीआरओ हूं,मुझे निष्पक्षता की भूमिका निभानी पड़ती है.मैं अपनी पसंद और नापसंद सार्वजनिक नहीं कर सकता.यह अच्छी बात नहीं है, ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने चाहिए थे.संगठन एक वृक्ष है, इसमें जितना पानी-खाद डालेंगे उतना ही यह बड़ा होगा. जितना संगठन मजबूत होगा उतना ही हम मजबूत होंगे.
यह भी पढ़ें- बस और बाइक की हुई टक्कर, शादी में जा रहे मां-बेटे की मौत
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि 31 मई तक ब्लॉक अध्यक्ष और पांच सदस्य कार्यकारिणी का चुनाव करवाना है.जहां आवश्यक होगा वहां संगठन चुनाव करवाए जाएंगे. DRO के साथ पीसीसी से एक-एक पर्यवेक्षक भी लगाया जाएगा.यह पर्यवेक्षक कोऑर्डिनेशन का काम करेंगे. जिलाध्यक्ष का रोल इसमें केवल व्यवस्था करने का रहेगा. डीआरओ और बीआरओ ही चुनाव करवाएंगे. जहां सर्वसम्मति हो जाएगी. वहां चुनाव नहीं होंगे. जहां सर्वसम्मति नहीं होगी वहां चुनाव होंगे.