मालपुरा में राम नवमी पर निकाली भगवा वाहन रैली, फूल बरसाकर हुआ जोरदार स्वागत
इस रैली में करीबन 200 दुपहिया वाहनों पर भगवा ध्वज लेकर जय श्रीराम के जयकारे लगाते हुए रैली निकाली गई .
Malpura: टोडारायसिंह उपखंड मुख्यालय के नृसिंह मंदिर में रविवार को राम नवमी के अवसर पर हिंदू समाज के जरिए भव्य भगवा वाहन रैली निकाली गई , जिसका जगह-जगह पर जोरदार स्वागत किया गया. इस रैली में करीबन 200 दुपहिया वाहनों पर भगवा ध्वज लेकर जय श्रीराम के जयकारे लगाते हुए रैली निकाली गई .वाहन रैली के नगर पालिका भवन पहुंचने पर विधायक कन्हैया लाल चौधरी, पालिका अध्यक्ष भरत लाल सैनी, पूर्व अध्यक्ष संत कुमार जैन और पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया . इसके बाद वाहन रैली पीपली चौराहे पहुंची, जहां से मालियान मंदिर, आमसागर, सीएचसी, ब्रह्म अखाड़ा, माणक चौक, कटला चौराहे होते हुए सैकड़ों युवाओं की भगवा वाहन रैली एसबीआई बैंक पहुंची.इस बीच वाहन रैली पर लोगों ने पुष्प वर्षा कर जगह-जगह स्वागत किया गया .
यह भी पढ़ेः अजमेर में मोबाइल लूट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, तीसरा फरार
एसबीआई बैंक से मुख्य मार्ग होते हुए जयपुर रोड चुंगी नाका, रोडवेज बस स्टैंड स्थित अंबेडकर सर्किल पहुंच कर वाहन रैली पुन: जगतगुरु शंकराचार्य सर्किल बीसलपुर रोड के लिए मुख्य मार्ग होते हुए रवाना हुई .तथा जगतगुरु शंकराचार्य सर्किल पंहुचकर जय श्री राम के गगनभेदी उद्घोष के साथ भगवा रैली का समापन किया गया है. वहीं, दूसरी तरफ धार्मिक आयोजन शांति एवं सौहार्द पूर्वक किए जाने को लेकर पिछले दिनों नगर पालिका सभागार में कलेक्टर चिन्मयी गोपाल एवं पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी की मौजूदगी में शांति समिति एवं प्रबुद्ध नागरिकों ने त्योहारों पर किसी भी तरह की अशांति पैदा नहीं होने देने के भरोसे के मुताबिक रैली को शांतिपूर्वक संपन्न करवाया. गौरतलब है कि जिलें में रैली के दौरान शांति व्यवस्था बनी रहे इशके लिए पुलिस उपाधीक्षक मालपुरा सुशील मान के नेतृत्व में थाना अधिकारी बृजेश कुमार ने अतिरिक्त पुलिस बल के साथ रैली के दौरान शुरु से लेकर समापन तक साथ रहे. वाहन रैली के साथ पुलिस के जवान भी बाइकों पर सवार होकर हर स्थिति पर नजर बनाए रखे हुए थे.
Reporter: Purshottam Joshi