टोंक में मंत्री सालेह मोहम्मद के सामने ही कांग्रेस नेताओं ने सुनाई खरी खरी, MLA प्रशांत बैरवा से भी किए सवाल
Tonk News : मालपुरा और निवाई से आए दो वरिष्ठ कांग्रेसियों ने जमकर खरी खोटी सुना दी..मंत्री शाले मोहम्मद के साथ निवाई विधायक प्रशांत बैरवा भी सर्किट हाउस के वीआईपी रूम में मौजुद थे
Tonk News : राजस्थान में चुनावी सरगर्मियां तेज होने लगी है. जहां भाजपा और कांग्रेस दोनों ही चुनावी मोड में आ गई है, तो वहीं अब दोनों ही पार्टियां जमीन पर उतर कर आम लोगों को साधने में जुटी हुई है. लिहाजा ऐसे में नेताओं और मंत्रियों ने आम जनता से मेलजोल बढ़ा दिया है लेकिन इसी बीच कई बार उनके गुस्से का भी शिकार होना पड़ता है. कांग्रेस नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के गढ़ यानि टोंक में मंत्री साले मोहम्मद के सामने ही कांग्रेसी नेताओं ने जमकर खरी-खोटी सुनाई और विधायक प्रशांत बैरवा पर भी सवाल खड़े कर दिए.
दरअसल टोंक प्रभारी मंत्री एवं अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद आज बीस सूत्रीय योजनाओं की समीक्षा बैठक लेने टोंक पहुंचे, लेकिन सर्किट हाउस पहुंचते ही मालपुरा और निवाई से आए दो वरिष्ठ कांग्रेसियों ने जमकर खरी खोटी सुना दी. मंत्री शाले मोहम्मद के साथ निवाई विधायक प्रशांत बैरवा भी सर्किट हाउस के वीआईपी रूम में मौजुद थे. जिलाध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसी भी मौजूद थे. सबके सामने कांग्रेसियों की पीड़ा देख मंत्री और विधायक दोनों चिंतित हो गए.
एक ने प्रशासनिक अधिकारी पर पक्षपात करने का आरोप लगाया तो दूसरे ने निवाई विधायक प्रशांत बैरवा के सामने कांग्रेसी होने का हवाला देते हुए कहा कि मैं तो आपके पिता स्वर्गीय बनवारी लाल के समय से ही कांग्रेसी हूं. फिर भी हमारा काम नहीं हो रहा है और चुनावों का हवाला देते हुए कहा कि पांच महीने चुनाव में बचे हैं ऐसे में क्या फायदा कांग्रेसी होने का.
ये भी पढ़ें..
मोची पिता और मां के पसीने से नागौर का प्रदीप बना RBSE टॉपर
Viral Photo : प्रेमी संग भागी बेटी ने मां-बाप को पहचानने से किया इंकार, परिजनों ने मृत्युभोज बुलाया